बलरामपुर :- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की बिसात बिछ चुकी है। नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिला स्तर पर निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाओं का प्रेक्षक श्री लोकेश कुमार ने नगर पंचायत वाड्रफनगर क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र का जायजा लिया है। उन्होंने मतदान केंद्र कोटराही, रघुनाथनगर व नगर पंचायत वाड्रफनगर का औचक निरीक्षण करते हुए मतदान केंद्र में मूलभूत व्यवस्थाओ की जानकारी ली है एवं आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने नगर पंचायत वाड्रफनगर अन्तर्गत नगरीय निकाय निर्वाचन में नाम निर्देशन पत्रों के संबंध में जानकारी ली और इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को मतदाताओं के मूलभूत सुविधा के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए है।
यह भी पढ़ें … बर्ड फ्लू की रोकथाम के तहत CM ने दिया आदेश – unique 24 news
स्ट्रांग रूम का किया गया निरीक्षण
प्रेक्षक ने वाड्रफनगर अन्तर्गत स्ट्रांग रूम निरीक्षण कर वहां की तैयारियों का भी जायजा लिया है। इस दौरान उन्होंने नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया है।
निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ श्री निजाम, तहसीलदार सहित निर्वाचन से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं ।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….