लंबे और मजबूत बालों के लिए, इन पत्तियों का करे इस्तेमाल

लंबे और मजबूत बालों के लिए, इन पत्तियों का करे इस्तेमाल

वेब-डेस्क :- हर किसी की ख्वाहिश होती है लंबे, घने और मजबूत बालों की लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, गलत खान-पान, प्रदूषण और केमिकल प्रोडक्ट्स के कारण बालों का झड़ना, रुखापन और कमजोर जड़ें आम समस्या बन गई हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने बालों की लंबाई को नेचुरल तरीके से बढ़ाना चाहते हैं, तो कुछ खास पत्तियां आपके बेहद काम आ सकती हैं।

ये पत्तियां न सिर्फ बालों की ग्रोथ को तेज करती हैं, बल्कि स्कैल्प को हेल्दी बनाकर झड़ने और टूटने की समस्या से भी राहत देती हैं। इस लेख में हम आपको ऐसी 5 जादुई पत्तियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें नारियल तेल में मिलाकर लगाने से बालों में जान आ जाएगी। तो चलिए जानते हैं वो कौन-सी पत्तियाँ हैं जो आपके बालों के लिए वरदान साबित हो सकती हैं।

करी पत्ता
करी पत्ता आपको तकरीबन हर भारतीय रसोई में बेहद ही आसानी से मिल जाएगा। इसमें बीटा-कैरोटीन, अमीनो एसिड और प्रोटीन पाए जाते हैं जो बालों को झड़ने से रोकते हैं और उन्हें घना बनाते हैं। इसके इस्तेमाल से समय से पहले सफेद होने वाले बालों की समस्या कम होती है। इसके अलावा ये हेयर फॉल को भी कंट्रोल करता है और बालों की ग्रोथ बढ़ाता है।

अमरूद के पत्ते
अमरूद के पत्तों में विटामिन B और विटामिन C भरपूर मात्रा में होते हैं जो बालों की जड़ों को मज़बूत करते हैं। ये स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाते हैं जिससे बाल टूटने बंद होते हैं। जब बालों की जड़ें मजबूत होती हैं तो इनकी ग्रोथ अपने आप ही बढ़ जाती है। बालों को शाइनी बनाने में भी इसका इस्तेमाल होता है।

यह भी पढ़े .. Cyber Fraud : थोड़ी सी सावधानी, बड़े नुकसान से बचाव – unique 24 news

नीम के पत्ते
नीम एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुणों से भरपूर होता है। जब बालों की जड़ों में गंदगी जमी होती है, तो ये कमजोर होने लगते हैं। ऐसे में नीम के पत्ते नारियल के तेल के साथ मिलकर ये डैंड्रफ हटाकर स्कैल्प की सफाई करते हैं, जिससे बालों की ग्रोथ बेहतर होती है। ये बालों का झड़ना भी रोक देते हैं।

तुलसी के पत्ते
भारतीय घर में तुलसी के पत्ते न हों, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। ऐसे में इसका इस्तेमाल करें। तुलसी बालों की जड़ों तक ऑक्सीजन पहुंचाने में मदद करती है और बालों की ग्रोथ को बढ़ाने का काम करती है। इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्कैल्प को शांत करते हैं। ये स्कैल्प इंफेक्शन में राहत पहुंचाती है।

गुड़हल के पत्ते
गुड़हल यानी हिबिस्कस बालों को मॉइस्चराइज करता है, जिससे ड्रायनेस और फ्रिज की समस्या खत्म होती है। इसके उपयोग से बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं। अगर आप अपने बालों को गहराई से पोषण देना चाहते हैं तो नारियल के तेल के साथ गुड़हल के पत्तों का इस्तेमाल करें। ये हेयर ग्रोथ बूस्टर की तरह भी काम करता है।

नोट : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। यूनिक24 इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। त्वचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Tips, Tricks & Techniques