कुलपति महादेव कावरे ने किया जनसंचार विभाग का निरक्षण

कुलपति महादेव कावरे ने किया जनसंचार विभाग का निरक्षण

रायपुर :- कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति श्री महादेव कावरे आईएएस, आयुक्त रायपुर संभाग ने आज जनसंचार विभाग के विद्यार्थी से उनकी शैक्षणिक प्रगति की चर्चा की और उनके कार्यों से संबंधित प्रश्न भी पूछे।

श्री कावरे देंगे प्रदेश के विकास में अपना योगदान
जनसंचार विभाग के सेमीनार कक्ष में प्रायोगिक प्रस्तुतिकरण में तल्लीन छात्र-छात्राएं हर्षित हो गए। जब बिना किसी औपचारिक प्रोटोकॉल के विश्वविद्यालय के कुलपति क्लास रूम में बैठकर उनकी शार्ट फिल्मों को देखा। बीएजेएमसी द्वितीय सेमेस्टर की छात्राएं एकता ठाकुर और मुस्कान भारती ने अपने प्रायोगिक कार्यों की जानकारी कुलपति से शेयर की। श्री कावरे ने उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि जनसंचार के क्षेत्र में असीम संभावनाएं है। जनसंचार की शिक्षा से वे भविष्य में बेहतर लोक संचारक की भूमिका से प्रदेश के विकास में अपना योगदान देगें।

यह भी पढ़े …

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा है पोषण और शिक्षा का समन्वित प्रशिक्षण

पुस्तकालय और संदर्भ संग्रहालय का अवलोकन पश्चात कुलपति महादेव कावरे ने रीडिंग एरिया को उन्नत कर सर्व सुविधायुक्त करने और लाइब्रेरी ऑटोमेशन सॉफ्टवेयर को अपडेट करने को कहा है। कुलपति ने पुस्तकालय प्रभारी डॉ राजेंद्र मोहंती को निर्देशित किया है कि अध्ययन संकाय के विभागाध्यक्षों से पाठ्यक्रम के अनुरुप पुस्तकों की सूची तत्काल प्रस्तुत किया जाये।

प्रशासनिक भवन का किया निरक्षण
कुलपति महादेव कावरे ने प्रशासनिक भवन में अकादमिक, गोपनीय परीक्षा, स्थापना, स्टोर एवं वित्त विभाग का औचक निरीक्षण किया। कुलपति ने कुलसचिव सुनील कुमार शर्मा को ई-फाईलिंग सिस्टम, रिकार्ड रुम, ऑफिस आटोमेशन सहित विश्वविद्यालय की वेबसाइट अपडेशन के लिए आवश्यक निर्देश दिए है । राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पालन में शैक्षणिक गुणवत्ता बेहतर बनाने और छात्रहित की योजनाओं के सुचारु संचालन के लिए दिशा-निर्देश दिए।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर शिक्षा