वेब-डेस्क :- हॉरर फिल्मों के बेहतरीन निर्देशक विक्रम भट्ट ने अपनी नई हॉरर फिल्म ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट’ की घोषणा कर दी है। साथ ही इसके फिल्म की स्टारकास्ट और इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है।
‘हॉन्टेड 3डी’ घोस्ट ऑफ द पास्ट की स्टारकास्ट
2011 में रिलीज हुई ‘हॉन्टेड 3डी’ का सीक्वल है ‘हॉन्टेड 3डी घोस्ट ऑफ द पास्ट’। इस फिल्म में महाक्षय चक्रवर्ती और चेतना पांडे नजर आएंगे। ‘राज’ ‘1920’ जैसी हॉरर फिल्मों के निर्देशन के लिए मशहूर विक्रम भट्ट इस फिल्म का निर्देशन करेंगे, जबकि फिल्म का निर्माण आनंद पंडित और राकेश जुनेजा मिलकर करेंगे।
यह भी पढ़े …
कब होगी रिलीज
‘Haunted 3D Ghosts Of The Past’ की रिलीज डेट भी निर्माताओं ने शेयर कर दी है। यह हॉ़रर फिल्म 26 सितंबर 2025 को रिलीज होगी।
हॉन्टेड 3डी
‘हॉन्टेड 3डी’ के पहले भाग में महाक्षय चक्रवर्ती उर्फ मिमोह चक्रवर्ती और टिया बाजपेयी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। इन दोनों के अलावा फिल्म में अचिंत कौर और आरिफ जकारिया की भी अहम भूमिका थी। यह पहली भारतीय स्टीरियोस्कोपिक 3डी हॉरर फिल्म थी। अब प्रशंसक इसके सीक्वल के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….