विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक को लेकर पीटी ऊषा पर लगाए आरोप
पेरिस ओलंपिक को लेकर पहलवान और कांग्रेस नेता विनेश फोगाट ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने भारतीय ओलंपिक संघ की प्रमुख पीटी ऊषा की तरफ से फोटो शेयर किए जाने पर भी नाराजगी जाहिर की है. कुश्ती के फाइनल में पहुंचीं विनेश को वजन के चलते अयोग्य करार दे दिया था. हाल ही में विनेश ने कांग्रेस का दामन थामा है. पार्टी ने उन्हें हरियाणा की जुलाना सीट से टिकट दिया है.
जब विनेश अस्पताल में भर्ती थीं, तब पीटी ऊषा उनसे मुलाकात करने पहुंची थीं. उस दौरान उन्होंने विनेश के साथ तस्वीर भी खिंचाई थी. सोशल मीडिया पर फोटो की खासी चर्चा भी हुई थी. दरअसल, वजन कम करने की कोशिश में फोगाट की तबियत पर असर पड़ा था और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ गया था. अब पहलवान ने आरोप लगाए हैं कि ऊषा ने फोटो शेयर कर राजनीति की है.
विनेश ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मुझे वहां कौन सा समर्थन मिला.’ उन्होंने कहा, ‘पीटी ऊषा मैम मिलने अस्पताल आईं थीं. एक फोटो भी क्लिक हुई थी…. जैसा कि आपने कहा कि बंद दरवाजे के पीछे राजनीति में बहुत कुछ होता है. उसी तरह पेरिस में भी राजनीति हुई. इसलिए मेरा दिल टूट गया. नहीं तो कई लोग थे, जो कह रहे थे कि कुश्ती मत छोड़ो.’
फोटो को लेकर विनेश ने आरोप लगाए हैं कि उनकी बगैर जानकारी के तस्वीर खींची गई थी और सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी. उन्होंने कहा, ‘आप अस्पताल के बिस्तर पर हैं, जहां आपको नहीं पता कि बाहर का जीवन कैसा चल रहा है. आप जीवन के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में वहां सिर्फ यह दिखाने के लिए कि आप मेरे साथ खड़ी हैं, आप बगैर बताए फोटो खींच रहे हो.’
All Rights Reserved By Unique Media Vision, Mahavir Goushala Complex, Raipur Cg, Editor in chief - Rajnish Patra, Contact - 9329441234, Email- unique24cgnews@gmail.com |
Design & develop by Unique Media Vision