खेल डेस्क :- विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है | उन्होंने अपनी मां से और देशवासियों से माफी मांगी है, शोसल मिडिया पर पोस्ट करके लिखा
‘मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना, आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके, इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी’
माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।
अलविदा कुश्ती 2001-2024 🙏
आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी 🙏🙏
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 7, 2024
विनेश फोगाट ने अपने ‘एक्स’ प्रोफाइल में लिख रखा है- एक दिन आपकी सारी मेहनत रंग लाएगी. ऐसे समय में जब उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है, देशवासी यही कह रहे हैं कि आपकी मेहनत रंग लाई है विनेश, इससे फर्क नहीं पड़ता कि 529 ग्राम (आधा किलो) का गोल्ड मेडल आपके गले में है या नहीं. आपने हर भारतीय को चुनौतियों से टकराने का हौसला दिया है, वह किसी भी मेडल से कहीं ज्यादा वजन और चमकदार है. आने वाले सालों में जब भी भारत की कोई बेटी कुश्ती के मैट पर उतरेगी तो लोग आपके जुझारूपन और जीवटता को याद करेंगे. कैसे आपने तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए भी हार नहीं मानी.
विनेश ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई थीं. कल सुबह तक उनका कम से कम सिल्वर मेडल पक्का लग रहा था लेकिन वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया. 29 साल की विनेश को क्लिनिक ले जाया गया क्योंकि सुबह उनके शरीर में पानी की कमी हो गई थी. एक भारतीय कोच ने कहा ,‘सुबह उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया. नियम इसकी अनुमति नहीं देते और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया.’
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऐलान किया है कि सरकार विनेश फोगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ओलंपिक में रजत पदक विजेता को जो सम्मान, इनाम और सुविधाएं देती है, वो सभी विनेश फोगाट को भी कृतज्ञतापूर्वक दी जाएंगी. सीएम सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए कहा, “हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने जबरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था. किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हों, लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है.”
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….👇