मुंबई :- अभिनेता सैफ अली खान इस समय काफी लाइमलाइट में बने हुए हैं। गुरुवार 16 जनवरी को एक्टर के ऊपर उनके घर में हमला हुआ और इस हमले में उन्हें काफी चोट भी आई, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां एक्टर की सर्जरी हुई, अब सैफ की तबीयत पहले से काफी ठीक है। वहीं, उन पर हमला करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और कोर्ट ने उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
इसी बीच अब अभिनेता सैफ अली खान का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर धर्म को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उन्हें घर लेने में दिक्कत हुई थी।
यह भी पढ़ें…राजा भैया का बयान: ओवैसी की बात सही, आधे हिंदू तो खत्म हो जाएंगे
घर लेने में हुई थी दिक्कत
सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर सैफ अली खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जो उनकी ‘कुर्बान’ फिल्म के समय का है। सैफ को कहते हुए सुना जा सकता है कि आप कोशिश करिए मुसलमान बनकर जुहू में फ्लैट खरीदना, तो कोई कहेगा कि नहीं हम मुसलमान को नहीं बेचते। रिलीजियस चीजों को लेकर दिक्कत है भारत में। मुझे लगता है कि यही भारत के बारे में दिखाता है, उसे टॉलरेट करना, डील करना। ह्यूमन नेचर इतना सिंपल नहीं है और न ही होगा।
इसके आगे एक्टर ने कहा कि आदमी अपनी बीवी से झगड़ता है, भाई-भाई से झगड़ता है, तो देश-देश से तो मतलब जाहिर है की झगड़ेगा और महजब-महजब से झगड़ेगा ही। ये कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। लड़ाई असामान्य नहीं है। शांति असामान्य है तो ठीक है। इसके बाद उनसे पूछा गया कि हमने ये चीज सुनी थी कि आपको घर नहीं मिला था। इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हां मैंने पूछा था कि क्या यहां खरीदते हैं, तो कहा कि नहीं-नहीं यहां मुसलमान को नहीं बेचते। फिर मैंने कहा चलो वहां देख लेते हैं। ऐसी कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन अच्छी बात भी तो नहीं है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….