पश्चिमी क्षेत्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता संपन्न

पश्चिमी क्षेत्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता संपन्न

पश्चिमी क्षेत्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता संपन्न

06 जिलों के 47 छात्र-छात्राओं ने लगाया निशाना

26 सितंबर को खरगोन स्थित शासकीय आदर्श आवासीय विद्यालय भाडली खरगोन में जनजातीय कार्य विभाग की पश्चिमी क्षेत्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता संपन्न हुई।सहायक आयुक्त जनजातीय प्रशांत आर्या के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता में धार, झाबुआ, बड़वानी, रतलाम, अलीराजपुर व खरगोन जिले के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अत्याधुनिक कमानों से टारगेट पर निशाना लगाकर अपना स्थान शॉलेय राज्य प्रतियोगिता के लिए सुरक्षित किया है।

यह भी पढ़ें…भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा आकाक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के संबंध में नीति आयोग के सीईओ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन

सर्वप्रथम उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक संचालक एबी गुप्ता ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आज खेलों में नौकरी एवं उन्नति के कई अवसर उपलब्ध है। शासन द्वारा खेलों के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। प्रतियोगिता के प्रतिवेदन का वाचन जिला क्रीड़ा अधिकारी अश्विन गुप्ता ने किया एवं प्राचार्य वास्तव ने सभी कोच मैनेजर का स्वागत कर पधारने हेतु आभार माना। सहायक आयुक्त आर्य ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करें और जिले के साथ विभाग का नाम रोशन करें।

3 लाख तक के हैं कमान

उक्त प्रतियोगिता में इंडियन ग्राउंड में जो कमान उपयोग की जाती है वह 40 हजार रुपये से प्रारंभ होती है। जिनके तीर 250 रुपये का एक आता है। दूसरी प्रतियोगिता रिकर्व बो से होते है जो 3 लाख का आता है और इसका कार्बन फाइबर एरो 2500 से 3000 तक रुपये का एक आता है। निशाना 30 मीटर, 50 मीटर एवं 70 मीटर की दूरी से लगाया जाता है ।प्रतियोगिता में चयनित छात्रा शालेय राज्य प्रतियोगिता नर्मदापुरम में 28 सितंबर 2024 को आयोजित प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे।

इस अवसर पर योगेश वाघ कोच, जितेंद्र भावसार, मुर्सलीन शेख, भास्कर, ललित सिसोदिया, राकेश भालसे अधीक्षक विजय व्यास धार, नरेश पुरोहित झाबुआ आदि उपस्थित थे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

 

मध्यप्रदेश