वेब-डेस्क: हमारे भारत देश में दामाद को काफी इज्जत दी जाती है। अगर घर में दामाद आने वाला होता है तो ऐसा लगता है जैसे घर पर कोई वीआईपी आने वाला हो। कई लोग अपने दामाद को बेटा मानने लगते हैं, उन्हें बेटे सा प्यार और इम्पोर्टेंस देते हैं। लेकिन सवाल ये है कि क्या दामाद को अपने सास-ससुर की प्रॉपर्टी में हिस्सा मिल सकता है?
मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में एक मामले पर सुनवाई करते हुए जज ने अहम फैसला सुनाया है। इस मामले में दामाद को तुरंत अपने ससुर का घर खाली करने का निर्देश दिया गया। दामाद अपने ससुर के घर में ही रहता था, लेकिन जब ससुर ने उसे घर से जाने को कहा तो उसने मकान पर अपना हक़ जताना शुरू कर दिया। ऐसे में बुजुर्ग को कोर्ट का सहारा लेना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें … महाकुम्भ भगदड़ में छतरपुर की महिला का निधन: CM मोहन ने किया अफ़सोस – unique 24 news
ये रहा मामला
भोपाल के रहने वाले दिलीप मरमठ अपने ससुर के घर में रहते थे। ससुर ने कुछ समय पहले SDM कोर्ट में मकान खाली करवाने की अपील करते हुए मामला दर्ज करवाया था। कोर्ट से जब मकान खाली करने का ऑर्डर आया तब दिलीप ने भोपाल कलेक्टर के पास अपील की लेकिन वो अपील ख़ारिज हो गई। इसके बाद दामाद ने हाई कोर्ट में अपील की थी, दामाद ने घर बनाने के लिए दस लाख रुपए देने का दावा किया लेकिन अदालत ने उसे घर खाली करने का निर्देश दे दिया।
नहीं कर सकता दावा
कोर्ट में जज ने कहा कि दिलीप को उसके ससुर ने सिर्फ घर में रहने की इजाजत दी थी। ऐसे में वो घर पर अपना दावा नहीं कर सकता है। अगर सास-ससुर ने दामाद के नाम से कोई संपत्ति लिया हैं, तब वो उसपर अपना हक़ जता सकता है लेकिन अगर संपत्ति पर सिर्फ रहने की इजाजत दी गई है तो वो संपत्ति पर हक नहीं जता सकता है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….