वेब-डेस्क :- कार रोकते समय पहले ब्रेक दबाएं या क्लच? जानिए सही तरीका, वरना हो सकता है भारी नुकसान
गाड़ी ड्राइव करते समय कई बार अचानक रुकने की नौबत आ जाती है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल होता है – पहले ब्रेक लगाएं या क्लच दबाएं? इस सवाल का जवाब न जानने की वजह से लोग कई बार ऐसी गलती कर बैठते हैं जो गाड़ी की परफॉर्मेंस पर बुरा असर डालती है और इंजन को नुकसान पहुंचाती है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
ड्राइविंग एक्सपर्ट्स के मुताबिक कार को रोकने का सही तरीका स्थिति पर निर्भर करता है, लेकिन एक बेसिक नियम हर ड्राइवर को समझना चाहिए।
तेज रफ्तार में सबसे पहले लगाएं ब्रेक
अगर आपकी गाड़ी 20 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की स्पीड पर चल रही है, तो सबसे पहले ब्रेक लगाना चाहिए। इससे गाड़ी की गति धीरे-धीरे कम होगी और कंट्रोल बना रहेगा।
यह भी पढ़े … अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ का लहराया परचम – unique 24 news
कब दबाएं क्लच?
जैसे ही गाड़ी की स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटे से नीचे आने लगे, तब क्लच दबाएं और गियर को न्यूट्रल करके ब्रेक लगाएं। इससे गाड़ी स्मूथ तरीके से रुकेगी और इंजन पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ेगा।
कम स्पीड में पहले क्लच जरूरी
अगर गाड़ी पहले से ही 20 की स्पीड से नीचे चल रही है, तो पहले क्लच दबाएं ताकि इंजन बंद न हो, फिर ब्रेक लगाएं। इस क्रम का पालन करने से गाड़ी बिना किसी झटके के रुकती है।
गलत तरीका कर सकता है नुकसान
अक्सर लोग तेज रफ्तार में क्लच पहले दबा देते हैं और फिर ब्रेक लगाते हैं। इससे इंजन फ्री रन करने लगता है और क्लच प्लेट जल्दी घिस जाती है। साथ ही, गाड़ी पर कंट्रोल भी कमजोर हो जाता है।
नतीजा?
गलत ब्रेकिंग से गाड़ी की क्लच प्लेट जल्दी खराब हो जाती है और बार-बार रिपेयर की जरूरत पड़ती है। वहीं, सही तरीका अपनाने से आपकी गाड़ी लंबे समय तक बेहतर परफॉर्मेंस देती है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….