वेब-डेस्क :- मनोज कुमार अपने जमाने के शानदार अभिनेताओं में से थे, लेकिन साधना भी किसी से कम नहीं थीं। बावजूद इसके, उन्हें अक्सर फैशन आइकन के तौर पर ही देखा गया। दोनों सितारों की शानदार अदाकारी का नमूना फिल्म ‘वो कौन थी?’ में देखने को मिलता है, जो हिंदी सिनेमा की बेहतरीन क्राइम थ्रिलर फिल्मों में से एक मानी जाती है।
राज खोसला की रहस्यमयी दुनिया
राज खोसला हिंदी सिनेमा के उन निर्देशकों में थे जिनकी फिल्मों का अक्सर सही मूल्यांकन नहीं हो पाया। गायक बनने का सपना लेकर मुंबई आए राज खोसला ने गुरु दत्त के सहायक के रूप में ‘बाजी’ (1951) और ‘आर पार’ (1954) जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन जल्दी ही उन्होंने निर्देशन में अपना अलग मुकाम बनाया। सीआईडी (1956), दो बदन (1966), दो रास्ते (1969) और मेरा गांव मेरा देश (1971) जैसी फिल्मों से उन्होंने हर जॉनर में महारत साबित की।
यह भी पढ़े … ऑनलाइन स्कैम का नया तरीका, सरकार और बैंक लगातार कर रही अलर्ट – unique 24 news
गुरु दत्त से मिली स्क्रिप्ट, रच दी फिल्म ‘वो कौन थी?’
‘वो कौन थी?’ राज खोसला की पहली फिल्म थी जिसमें साधना के साथ रहस्य का संसार बुना गया। पहले गुरु दत्त इस कहानी पर काम कर रहे थे, लेकिन असंतुष्ट होकर उन्होंने फिल्म रोक दी। बाद में राज खोसला ने वही स्क्रिप्ट ली और साधना व मनोज कुमार को लेकर ‘वो कौन थी?’ बनाई, जिसने दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बना ली। कोहरे भरी रातों और पुराने घरों के डरावने माहौल ने फिल्म को एक क्लासिक थ्रिलर बना दिया।
साधना का शानदार डबल रोल
फिल्म में साधना ने डबल रोल कर दिखाया कि वह सिर्फ ग्लैमर गर्ल नहीं, बल्कि एक जबरदस्त अभिनेत्री भी थीं। उनकी रहस्यमयी मुस्कान और सादगी भरी अदायगी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फिल्म के गीत ‘नैना बरसे रिमझिम’ और ‘लग जा गले’ आज भी अमर हैं।
कहानी का रोमांच
डॉ. आनंद (मनोज कुमार) एक तूफानी रात में एक रहस्यमयी लड़की (साधना) से मिलता है, जो उसे कब्रिस्तान तक ले जाकर अचानक गायब हो जाती है। इसके बाद उसके जीवन में अजीब घटनाएं होने लगती हैं। उसकी मंगेतर सीमा (हेलेन) की हत्या हो जाती है और फिर वह एक अरेंज मैरिज के लिए तैयार हो जाता है। लेकिन शादी के बाद उसे अपनी दुल्हन में वही कब्रिस्तान वाली लड़की नजर आती है। क्या यह भूत है या कोई साजिश? इसी रहस्य के साथ फिल्म आगे बढ़ती है।
‘वो कौन थी?’ आज भी यूट्यूब और अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….