Site icon unique 24 news

क्या 1 मई से बंद हो जाएगा FASTag? जानिए सरकार ने क्या कहा सैटेलाइट टोलिंग सिस्टम पर

नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ख़बर तेजी से फैल रही थी कि 1 मई 2025 से FASTag सिस्टम बंद हो जाएगा और उसकी जगह सैटेलाइट आधारित नया टोल सिस्टम लागू होगा। इस दावे से हजारों वाहन चालकों में भ्रम फैल गया। इस खबर ने कई वाहन चालकों और FASTag उपयोगकर्ताओं में भ्रम और चिंता की स्थिति पैदा कर दी थी। लेकिन अब सरकार ने इस पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने स्पष्ट किया है कि ऐसी कोई योजना नहीं है और FASTag सिस्टम को जारी रखा जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि सैटेलाइट बेस्ड टोलिंग की खबरें पूरी तरह से गलत हैं। इसके बजाय सरकार एक नए तकनीकी सिस्टम ‘ANPR-FASTag आधारित बैरियर-लेस टोलिंग सिस्टम’ को चरणबद्ध तरीके से शुरू करेगी।

क्या है सरकार की नई योजना?

सड़क परिवहन मंत्रालय ने यह साफ किया है कि FASTag को हटाने या बंद करने की कोई योजना नहीं बनाई गई है। इसके बजाय, सरकार टोल प्लाज़ा पर एक नई तकनीक को लागू करने जा रही है जिसे ANPR-FASTag आधारित बैरियर-लेस टोलिंग सिस्टम कहा जाता है। इसका उद्देश्य टोल वसूली की प्रक्रिया को और तेज़, आसान और बिना रुकावट के बनाना है।

इस नई प्रणाली में दो तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा—FASTag और ANPR (Automatic Number Plate Recognition)। इसमें हाई-स्पीड कैमरे लगे होंगे जो वाहन की नंबर प्लेट को स्कैन करेंगे और FASTag की जानकारी को पढ़ेंगे, जिससे गाड़ी बिना रुके टोल पार कर सकेगी।

यह भी पढ़े …

बीजापुर की पहाड़ियों में नक्सलियों की सुरंगों का भंडाफोड़, जवानों ने बरामद किया सामान

FASTag यूज़र्स के लिए क्या बदलेगा?

नए सिस्टम के फायदे क्या होंगे?

कब और कैसे होगा लागू?

मंत्रालय ने कहा है कि यह नई प्रणाली 1 मई 2025 से चुनिंदा स्थानों पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की जाएगी। इसके परिणाम और उपयोगकर्ताओं की प्रतिक्रिया देखने के बाद ही इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version