क्या स्मार्टफोन की जगह ले पायेगी AI तकनीक? कौन करेगा भविष्य पर राज?

क्या स्मार्टफोन की जगह ले पायेगी AI तकनीक? कौन करेगा भविष्य पर राज?

वेब-डेस्क :– क्या आपने कभी सोचा है कि वह दिन भी आ सकता है जब स्मार्टफोन की जगह कोई और टेक्नोलॉजी ले लेगी? अब यह सोच हकीकत बनने के बेहद करीब है। टेक कंपनियों का मानना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हमारी डिजिटल दुनिया को इस तरह बदल देगी कि फोन की जरूरत ही खत्म हो सकती है। आइए जानते हैं कुछ ऐसी टेक्नोलॉजीज के बारे में जो भविष्य में राज करने वाली हैं…

अपने आप संभाल लेगा AI असिस्टेंट
अभी तक हम कॉल करने, मैसेज भेजने, शॉपिंग करने या मीटिंग्स मैनेज करने के लिए स्मार्टफोन और एप्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन Qualcomm के अधिकारी एलेक्स कटूजियन के अनुसार, आने वाले समय में AI असिस्टेंट सब कुछ बैकग्राउंड में अपने आप संभाल लेगा। यानी न बार-बार स्क्रीन पर स्वाइप करने की जरूरत होगी, न कीबोर्ड पर टाइप करने की।

स्मार्ट ग्लासेस का दौर
Meta और Google पहले से ही स्मार्ट ग्लासेस पर काम कर रहे हैं। ये चश्मे आसपास की चीजों को समझकर हमें तुरंत जानकारी देंगे। उदाहरण के लिए, अगर आप किसी ऐतिहासिक जगह पर हैं तो बस पूछने पर चश्मा आपको सारी जानकारी बता देगा। Meta ने अपने Ray-Ban Meta ग्लासेस में AI को जोड़कर इस दिशा में बड़ी शुरुआत कर दी है। हालांकि, बैटरी और डिजाइन की चुनौतियां अभी बाकी हैं।

यह भी पढ़ें… महज 6.29 लाख की है ये धाकड़ एसयूवी और सबसे तगड़ा माइलेज – unique 24 news

एम्बियंट कंप्यूटर और Alexa+
Amazon का मानना है कि भविष्य में ऐसे डिवाइस घर और ऑफिस में मौजूद रहेंगे, जो बिना स्क्रीन देखे हमारी मदद करेंगे। Alexa+ जैसे वॉयस असिस्टेंट सीधे बातचीत में तुरंत जवाब देंगे। इससे बार-बार फोन पर नोटिफिकेशन देखने की आदत भी खत्म हो सकती है।

स्मार्टवॉच का नया रूप
Nothing कंपनी के CEO कार्ल पेई कहते हैं कि स्मार्टवॉच को पूरी तरह AI से लैस किया जाएगा। ये घड़ी न सिर्फ आपकी फिटनेस पर नजर रखेगी, बल्कि मीटिंग्स शेड्यूल करेगी, दोस्तों से मिलने के प्लान बनाएगी और आपके कामों को ऑटोमैटिक मैनेज करेगी। कार्ल पेई इसे “स्मार्टवॉच रीइमैजिन्ड” कहते हैं।

मेमोरी रिकॉर्डर टेक्नोलॉजी
Limitless AI जैसी कंपनियां ऐसे वियरेबल बना रही हैं जो आपकी बातचीत रिकॉर्ड करके नोट्स तैयार कर देंगे। यह आपको याद भी दिला पाएंगे कि आपने किससे क्या वादा किया था। यहां तक कि यह डिवाइस पर्सनल रिलेशनशिप बेहतर बनाने में भी मदद कर सकते हैं। हालांकि, गोपनीयता को लेकर लोगों की चिंता अभी इनकी स्वीकार्यता में रुकावट डाल सकती है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

खबर जरा हटके