वेब-डेस्क :- जब भी हम किसी जगह पर घूमने जाते हैं या फिर किसी और शहर में काम के सिलसिले से बाहर जाते हैं, तो हमें अपने लिए रहने की एक जगह ढूंढनी होती है। ऐसे में लोग अपने बजट के मुताबिक होटल बुक करते हैं लेकिन उन्हें यहां पर काफी चीज़ों का ख्याल रखना पड़ता है। खासतौर पर अगर आप परिवार के साथ हैं, तो सोचना-समझना ज्यादा पड़ता है।
एयर होस्टेस ने बताया ट्रेवल टिप्स
ऐसे में एक सिसी नाम की एयर होस्टेस ने सोशल मीडिया कुछ ऐसे टिप्स बताए हैं, जो आपको होटल में ठहरने के दौरान सुरक्षित रखेंगे। उसने बाकायदा तीन-चार ऐसे हैक बताएं हैं, जो आपकी यात्रा को मंगलमय बना देंगे। अगर होटल में रुकने वाले इन टिप्स को फॉलो करें, तो उन्हें फायदा ही फायदा होगा।
यह भी पढ़े …
होटल में जाते ही करें ये काम
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सिसी एयर होस्टेस हैं और उन्हें अक्सर होटलों में रहना पड़ता है। ऐसे में उन्होंने कहा कि छुट्टी मनाने होटल गए लोगों को सबसे पहले तो ये देख लेना चाहिए कि उनके होटल में कितने एक्ज़िट डोर है और किधर हैं। इससे किसी भी अनहोनी के दौरान बाहर निकलना आसान हो जाता है। इसके अलावा होटल में जाते ही शावर, अलमारी, शीशे आदि चेक कर लेने चाहिए कि कोई कैमरा या शख्स छिपा तो नहीं है।
दरवाज़े में फंसा दें तौलिया
इसके बाद सबसे अहम हैक है दरवाज़े पर तौलिया फंसाना। रात में सोते वक्त आपको दरवाज़े और उसके फ्रेम या चौखट के बीच में एक तौलिया फंसाकर इसे लॉक करना चाहिए। इससे दरवाज़ा टाइट हो जाएगा और किसी के धक्का मारने पर भी आसानी से नहीं खुलेगा। अगर कोई इसे ज़बरदस्ती खोलेगा, तो आप शोर से जाग जाएंगे। इसके अलावा होटल में ठहरने के लिए ग्राउंड फ्लोर से बेहतर तीसरे-चौथे फ्लोर होते हैं, जिसमें आसानी से कोई पहुंचेगा नहीं और किसी भी परिस्थिति में भागना आसान होगा।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….