10 रुपये वाला बिस्किट से फेमस होने वाला यूट्यूबर शादाब जकाती गिरफ्तार

10 रुपये वाला बिस्किट से फेमस होने वाला यूट्यूबर शादाब जकाती गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क :- 10 रुपये वाला बिस्किट से फेमस होने वाला यूट्यूबर शदाब जकाती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | उस पर एक बच्ची को लेकर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप है | इस वीडियो में शादाब जकाती बच्ची के माध्यम से महिलाओं पर गलत टिप्पणी करते हुए दिख रहे हैं |

यह भी पढ़े … दिल्ली ब्लास्ट मामले में NIA का बड़ा एक्शन, आतंकी उमर का मददगार शोएब फरीदाबाद से गिरफ्तार – unique 24 news

पुलिस ने गुरुवार को शादाब जकाती के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 170 के तहत मुकदमा दर्ज किया था, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें जमानत मिल गई, अब शादाब जकाती ने उस वीडियो के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांग ली है.

शादाब जकामी ने कहा है कि उनका इरादा महिलाओं का अपमान करने का नहीं था, हालांकि अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो वह माफी मांगते हैं. इसके साथ ही उन्होंने वह वीडियो डिलीट भी कर दिया है. शादाब जकाती का प्रकरण सामने आने के बाद लोग उनके बारे में कई चीजें सर्च कर रहे हैं. बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि यूट्यूबर शादाब जकाती अपनी एक वीडियो और रील से आखिर कितना कमा लेते हैं? बता दें, शादाब जकाती के फेसबुक, इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं.

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News अपराध / हादसा