Site icon unique 24 news

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 के मौके पर बॉलीवुड सितारों का लगेगा मेला

वेब-डेस्क :- आज हिंदी सिनेमा का सबसे चमकदार और प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह होने जा रहा है। 70वां फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 इस बार अहमदाबाद के ईकेए एरेना में आयोजित हो जा रहा है, जहां बॉलीवुड के सितारे अपने ग्लैमर और टैलेंट का जलवा बिखेरने को तैयार हैं। शनिवार 11 अक्टूबर की शाम पूरे देश की निगाहें इस भव्य आयोजन पर टिकी होंगी, क्योंकि ये सिर्फ एक अवॉर्ड नाइट नहीं बल्कि भारतीय सिनेमा के जश्न की शाम बनने जा रही है।

शाहरुख खान की ग्रैंड वापसी, फिर एक बार संभालेंगे मंच
इस साल की सबसे बड़ी बात यह है कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान पूरे 17 साल बाद फिल्मफेयर के मंच पर बतौर होस्ट लौट रहे हैं। उनके साथ इस बार करण जौहर और मनीष पॉल भी मंच साझा करेंगे। शाहरुख इससे पहले 2003, 2004 और 2007 में इस शो को होस्ट कर चुके हैं और अपने ह्यूमर और करिश्मे से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। उनकी वापसी ने फैंस में जबरदस्त उत्साह भर दिया है।

दर्शको के लिए मनोरंजन का फुल डोज
फिल्मफेयर 2025 के मंच पर इस बार दर्शकों को मनोरंजन का भरपूर डोज मिलने वाला है। अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, कृति सेनन, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से महफिल लूटने वाले हैं। खास बात यह है कि अनन्या और सिद्धांत पहली बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के मंच पर प्रस्तुति देंगे। वहीं कृति सेनन दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान को एक खूबसूरत ट्रिब्यूट देने जा रही हैं- जो इस शाम का सबसे इमोशनल पल होगा।

https://www.instagram.com/reel/DPp-jXEE7fb/?utm_source=ig_embed&ig_rid=f619cb54-09c0-4f85-8b57-c83642d17617

बेस्ट फिम केटेगरी में मुक़ाबला कड़ा
इस साल के बेस्ट फिल्म कैटेगरी में मुकाबला बेहद कड़ा है। ‘लापता लेडीज’, ‘स्त्री 2’, ‘भूल भुलैया 3’, ‘किल’ और ‘आर्टिकल 370’ जैसी फिल्मों ने दर्शकों और समीक्षकों दोनों का दिल जीता है। किरण राव की लापता लेडीज ने 24 नॉमिनेशन के साथ इतिहास रच दिया है- यह फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के 70 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन पाने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड कभी अलविदा ना कहना के नाम था।

यह भी पढ़े…  दिल्ली में BJP की महाबैठक, बिहार चुनाव को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा – unique 24 news

‘द ब्लैक लेडी’ का गौरवशाली इतिहास
फिल्मफेयर की ट्रॉफी जिसे प्यार से ‘द ब्लैक लेडी’ कहा जाता है, भारतीय सिनेमा में सम्मान और प्रतिष्ठा का प्रतीक मानी जाती है। यह 46.5 सेंटीमीटर ऊंची और करीब 5 किलो वजनी कांस्य की प्रतिमा है। 25वीं वर्षगांठ पर यह चांदी की और 50वीं वर्षगांठ पर इसे सोने की बनाई गई थी। इस प्रतीकात्मक ट्रॉफी को टाइम्स ऑफ इंडिया के आर्ट डायरेक्टर वाल्टर लैंघामेर के निर्देशन में एन.जी. पंसारे ने डिजाइन किया था।

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का गौरवशाली सफर
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की शुरुआत 1954 में हुई थी, जब सिर्फ पांच कैटेगरीज में अवॉर्ड दिए गए थे। पहली बेस्ट एक्ट्रेस बनी थीं मीना कुमारी फिल्म बैजू बावरा के लिए। अब तक शाहरुख खान और दिलीप कुमार सबसे ज्यादा आठ-आठ बार बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीत चुके हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version