सूर्यकिरण जेट्स और आकाशगंगा पैराट्रूपर्स ने उड़ान भरकर किया मंत्रमुग्ध

सूर्यकिरण जेट्स और आकाशगंगा पैराट्रूपर्स ने उड़ान भरकर किया मंत्रमुग्ध

रायपुर :- छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 के अंतिम दिन यानी 5 नवंबर को नवा रायपुर का आसमान रोमांच और देशभक्ति से गूंजने वाला है। इस दिन भारतीय वायुसेना की ‘सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम’ शानदार एयर शो का प्रदर्शन करेगी, जो राज्योत्सव के समापन समारोह का सबसे भव्य आकर्षण होगा।

कार्यक्रम से पहले 4 नवंबर को सुबह 10 बजे रिहर्सल आयोजित की गई। रिहर्सल में नौ हॉक फाइटर जेट्स ने लगभग 40 मिनट तक आसमान में करतब दिखाए। इन जेट्स ने बॉम्ब बर्स्ट, एरोहेड, लूप और हार्ट-इन-द-स्काई जैसी फॉर्मेशन बनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लाल, सफेद और हरे रंग के धुएं से सजे जेट्स ने आसमान में तिरंगे की झलक पेश की।

यह भी पढ़ें… छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा: पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से टकराई…6 की मौत – unique 24 news

सेंध जलाशय के आसपास लगभग एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है, ताकि सभी लोग इस अद्भुत नज़ारे का आनंद ले सकें। रिहर्सल के दौरान ही हजारों लोग पहुंचे और वायुसेना के शौर्य को देखने के लिए उत्साहित नजर आए। आयोजन स्थल से लगभग 20-25 किलोमीटर तक यह एयर शो साफ दिखाई देगा।

एयर शो का सबसे बड़ा आकर्षण होगा भारतीय वायुसेना की आकाशगंगा पैराट्रूपर टीम का प्रदर्शन। रिहर्सल में इस टीम ने भी अपने रोमांचक करतब दिखाए। जांबाज कमांडो 10,000 फीट की ऊँचाई से छलांग लगाते हुए नीचे उतरे और निर्धारित ऊँचाई पर पैराशूट खोलकर सुरक्षित लैंडिंग की। यह फ्री-फॉल जंप तकनीक विश्व की प्रमुख स्पेशल फोर्सेज द्वारा भी इस्तेमाल की जाती है। यह एयर शो और पैराट्रूपर प्रदर्शन न केवल मनोरंजन का अवसर है, बल्कि युवाओं में देशभक्ति और साहस की भावना भी जागृत करेगा।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर