भारत-पाक तनाव के बीच दुर्ग में मॉक ड्रिल, तैयारी में जुटा प्रशासन, गृह मंत्रालय ने जारी किया है निर्देश

भारत-पाक तनाव के बीच दुर्ग में मॉक ड्रिल, तैयारी में जुटा प्रशासन, गृह मंत्रालय ने जारी किया है निर्देश

दुर्ग। भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव और पहलगाम आतंकी हमले के बाद हालात युद्ध जैसे बनते जा रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। गृह मंत्रालय ने 7 मई को देश के कई राज्यों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भी मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है।

दुर्ग जिला प्रशासन ने मॉक ड्रिल को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिला कलेक्टर अभिजीत सिंह ने सोमवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई, जिसमें मॉक ड्रिल की रूपरेखा तय की गई। उन्होंने बताया कि जिले में स्थित भिलाई इस्पात संयंत्र जैसे महत्वपूर्ण औद्योगिक संस्थान की संवेदनशीलता को देखते हुए यह अभ्यास किया जा रहा है।

यह भी पढ़े …

नक्सल ऑपरेशन में CRPF असिस्टेंट कमांडेंट सागर बोराड़े घायल, AIIMS दिल्ली में इलाज जारी

आपदा प्रबंधन के लिहाज से मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) और एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) की विशेष भूमिका रहेगी। यह अभ्यास युद्ध या आतंकी हमले जैसी आपात स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया और बचाव कार्यों की तैयारियों की जांच करेगा।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

छत्तीसगढ़ देश दुनियां