शांति भंग करने वालों की जानकारी देने बलौदाबाजार प्रशासन ने की अपील

शांति भंग करने वालों की जानकारी देने बलौदाबाजार प्रशासन ने की अपील

रायपुर :- बलौदाबाजार भाटापारा जिला प्रशासन ने सभी जिले वासियों से अवैधानिक, गैर कानूनी अथवा लोक शांति भंग करने वालों की जानकारी कंट्रोल रूम में देने की अपील  की है। अपील में कहा गया है कि ग्राम पंचायत, नगर पंचायत या नगर पालिका क्षेत्र में कोई भी समूह या संगठन अवैधानिक, गैरकानूनी या लोक शांति को भंग करने की दृष्टि से कोई रणनीति बना रहा हो या बैठक कर रहा हो तो उसकी जानकारी  तत्काल जिला कंट्रोल रूम नंबर +91-94791-90629 में देवें।

यह भी पढ़ें…अरविन्द ओझा बने वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष – unique 24 news (unique24cg.com)

जिला प्रशासन ने अपील की है की लोग अवैधानिक, गैर कानूनी अथवा लोक शांति भंग करने वालों की जानकारी दें ताकि उनके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाई की जा सके। जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी। जिला प्रशासन ने कहा है कि आइए हम सब एक आदर्श नागरिक होने का परिचय देवे और अपने जिले को शांति,सद्भाव, सामाजिक समरसता और विकास की एक मिसाल  बनाएं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News छत्तीसगढ़