Site icon unique 24 news

सुपरवाइजर से कंपनी के कर्मचारियों ने की मारपीट : कलेक्टर से करेंगे शिकायत

छत्तीसगढ़ :- कोरबा में बालको थानांतर्गत मारपीट की एक घटना सामने आई है। लालघाट देसी शराब दुकान के सुपरवाइजर के साथ प्लेसमेंट एजेंसी ऑल सर्विस ग्लोबल प्रा.लि.कोरबा के करीब पांच कर्मचारियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
पीड़ित का नाम कमलेश गुप्ता है, जो तुलसी नगर का निवासी है। बताया जा रहा है की बातचीत के दौरान कमलेश ने बताया कि जब वह शराब दुकान के भीतर घुसा था, तब कर्मचारियों ने अकड़ दिखाने की बात कहते हुए गोदाम के भीतर ले गए और लात घूसों से उसकी जमकर पिटाई कर दी।

जमीन पर लेटाकर जुतों से की मारपीट
उसके बाद जमीन पर लेटाकर जुतों से उसके साथ मारपीट की। सरेआम हो रही मारपीट की घटना मौके पर मौजूद लोग और कुछ कर्मचारियों ने भी देखा है। इस घटना के बाद सभी शराब दुकान के कर्मचारी एकजुट हो गए हैं और कंपनी के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत करने का मन बनाया है। पीड़ित ने बालको थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। अपराध कायम कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

यह भी पढ़े…

पति को कुल्हाड़ी से मार डाला: पत्नी ने थाने पहुंचकर कबूला जुर्म

वहीं आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें मिली है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सुपरवाइजर की पिटाई के पीछे कुछ तो वजह रही होगी, जिसके कारण कंपनी के कर्मियों ने उसके साथ हाथपाई की है। इस घटना के बाद शराब की दुकान के कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। सभी कलेक्टर से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।

फिलहाल बालको थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस और विभाग के द्वारा जांच की जा रही है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version