Site icon unique 24 news

Cyber ​​Crime : रायपुर में साइबर क्राइम पर बड़ी कार्रवाई,101 म्यूल अकाउंट धारक गिरफ्तार, 1.06 करोड़ की राशि होल्ड

रायपुर । साइबर अपराध के खिलाफ रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 101 म्यूल अकाउंट धारकों को गिरफ्तार किया है। आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर साइबर रेंज और रायपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा गया। इससे पहले 98 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी थी।

30 घंटे तक चला ऑपरेशन, 200 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल

लगभग 930 मामलों में संलिप्त इन आरोपियों ने 1.57 करोड़ की ठगी की थी। पुलिस ने 1.06 करोड़ की राशि होल्ड कर दी है। इस ऑपरेशन में 200 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे, जिन्होंने लगातार 30 घंटे तक काम किया।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा ने साइबर क्राइम पोर्टल में रिपोर्टेड म्यूल बैंक अकाउंट की जांच करने योजना तैयार कर रेंज साइबर थाना को जांच एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था। इस पर साइबर क्राइम पोर्टल में 1100 से अधिक म्यूल बैंक अकाउंट की जांच की गई। रायपुर रेंज के थाना टिकरापारा, सिविल लाइन, गंज, कोतवाली, आजाद चौक में अपराध पंजीकृत कर अग्रिम विवेचना के लिए रेंज साइबर थाना रायपुर को सौंपी गई थी। विवेचना कार्यवाही में साइबर क्राइम पोर्टल की रिपोर्ट, बैंक खाता में हुए ट्रांजैक्शन, एक ही व्यक्ति के अधिक बैंक अकाउंट एवं अन्य तकनीकी साक्ष्य के आधार पर बैंक अकाउंट खुलवाने, अकाउंट का डिजिटल अरेस्ट, शेयर ट्रेडिंग फर्जी ऐप, क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट, गूगल रिव्यू टास्क, टेलीग्राम टास्क, बैंक केवाईसी अपडेट एवं गूगल सर्च जैसे साइबर अपराध में उपयोग करने वाले लोगों को चिन्हांकित किया गया।

रेंज साइबर थाना, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और रायपुर के विभिन्न थाना के लगभग 200 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी की अलग-अलग 20 से अधिक टीम बनाई गई थी। टीम ने आरोपियों की पतासाजी करते हुए गिरफ्तार करने के साथ ही म्यूल बैंक अकाउंट दूसरे के नाम से होना पाए जाने पर पूछताछ व तकनीकी साक्ष्य से आरोपियों से कनेक्ट होने पर संवर्धक सहित कुल 101 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खातों में फ्रॉड की लगभग 1.06 करोड़ की राशि होल्ड कराया गया है, जो विभिन्न राज्यों के पीड़ितों के हैं, जिनसे संपर्क कर उनका रकम वापस कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें : लोकसभा में उठी ‘बिग बॉस” पर रोक लगाने की रखी मांग, BJP सांसद ने लगाया ये आरोप…

गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध देश के विभिन्न राज्यों के थानों से 930 साइबर क्राइम पोर्टल में रिपोर्ट दर्ज है। कुछ गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी हत्या, बलवा, जुआ, NDPS एक्ट आदि के प्रकरण पंजीबद्ध हैं। गिरफ्तार आरोपी बैंक खातों को रेंट बेसिस पर और कुछ लोग ठगी के रकम से 10 से 20 प्रतिशत कमीशन के बेसिस पर उपलब्ध कराते थे। बैंक से भी ऐसे म्यूल बैंक अकाउंट की लगातार जानकारी प्राप्त की जा रही है, जिसमें बड़ी मात्रा में या असामान्य ट्रांजैक्शन हो रहे हैं। आरोपियों से पूछताछ में और भी बहुत से लोगों के नाम सामने आए हैं, जो इन बैंक खातों का उपयोग ठगी करने के लिए करते थे। म्यूल बैंक अकाउंट प्रकरण में संलिप्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। प्रकरण में व्यापक अनुसंधान जारी है।

किन थानों में दर्ज हैं मामले?

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube 

Exit mobile version