रायपुर :- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ‘न्यूड पार्टी’ के पोस्टर को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस पार्टी में 18 साल से ऊपर के युवक-युवतियों को न्यूड होकर आने का न्यौता दिया गया था। बड़ी संख्या में युवाओं ने पंजीयन भी करा लिया था। मामले में हंगामा और विरोध होने पर पुलिस ने इस आयोजन से जुड़े सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस पार्टी का पर्दाफाश किया है।
हिन्दूवादी संगठनों में भारी उबाल
सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम का खुलेआम प्रचार- प्रसार कर रहे आयोजनकर्ताओं से जुड़े सात आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। इस नग्न पार्टी को लेकर हिन्दूवादी संगठनों में भी भारी उबाल है। मामले में बीजेपी और कांग्रेस नेताओं में जुबानी जंग छिड़ी हुई है। निशाना साधा जा रहा है। एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाये जा रहे हैं।
आयोजन से पहले भंडाफोड़
पुलिस ने स्ट्रेन्जर हाउस/पूल पार्टी का आयोजन करने वाले आयोजक सहित सात आरोपी को गिरफ्तार किया है। 21 सितंबर को एसएस फार्म हाउस भाठागांव में आरोपियों की ओर से पूल पार्टी किया जाना था। इसके पहले ही पुलिस ने इसका भंडाफोड़ कर दिया। इवेंट का प्रचार-प्रसार करने के लिये सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों का उपयोग किया जा रहा था। इतना ही अपरिचत क्लब के नाम से इंस्टाग्राम पेज भी बनाया गया था। प्रकरण में इवेंट आर्गेनाईज करने वाले आर्गेनाईजर, फार्म हाउस उपलब्ध कराने वाले, प्रमोशन और प्रमोट करने वाले कुल सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के खिलाफ थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 592/25 धारा 4 स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम, धारा 67 आईटी एक्ट एवं धारा 79 भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना तेलीबांधा पुलिस ने ज्वांइट कार्रवाई की।
रायपुर की सबसे बड़ी स्ट्रेंजर्स हाउस/पूल पार्टी
13 सितंबर को सोशल मिडिया एवं अन्य माध्यम से पुलिस को जानकारी मिली कि अपरिचत क्लब की ओर से 21 सितंबर को शाम 4 बजे से देर रात तक रायपुर की सबसे बड़ी स्ट्रेंजर्स हाउस/पूल पार्टी का आयोजन होना था। व्हीआईपी रोड रायपुर के किसी फार्म हाऊस/पब/पूल में ये इवेंट होना था। पुलिस ने अपरिचित क्लब के संचालक एवं पूल पार्टी के आयोजको एवं मोबाइल नंबर के धारकों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 592/25 धारा 4 स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम, धारा 67 आईटी एक्ट एवं धारा 79 भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में सायबर विंग टीम द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो और वेब पोर्टल में उक्त पार्टी से संबंधित प्रचारित एवं प्रसारित हो रहे पोस्टर व इससे संबंधित मोबाईल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण किया गया।
ये सात आरोपी गिरफ्तार
- संतोष गुप्ता उम्र 68 साल निवासी मकान नंबर 25 बरसाना इन्क्लेव महोबा बाजार थाना आमानाका रायपुर।
- संतोष जेवानी उम्र 30 साल निवासी जोरा पाटीदार भवन के पीछे थाना तेलीबांधा रायपुर।
- अजय महापात्रा उम्र 35 साल निवासी गायत्री नगर न्यू सेंट वेरी कालोनी मकान नंबर ए 14 थाना खम्हारडीह रायपुर।
- अवनीश गंगवानी उम्र 31 साल निवासी ब्यूटी पार्लर के पास अवंति विहार थाना खम्हारडीह रायपुर।
- जेम्स बेक पिता स्व. जॉन बेक उम्र 59 साल निवासी अवंति विहार विजय नगर थाना खम्हारडीह रायपुर।
- दीपक सिंह पिता स्व. रमाशंकर सिंह उम्र 39 साल निवासी हायपर क्लब तेलीबांधा थाना तेलीबांधा रायपुर।
- देवेन्द्र कुमार यादव उम्र 37 साल निवासी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी थाना खम्हारडीह रायपुर।
शिकायत के बाद कार्रवाई
यह पोस्टर @sinful_writer1 नाम के अकाउंट से जारी किया गया था, जिसमें युवक-युवतियों को बिना कपड़ों के पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया था। बड़ी बात ये है कि पार्टी न्यूड थीम होने की वजह से यह कानून के खिलाफ था। कांग्रेस की एक टीम ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कर आरोपियों को दबोचा। गनीमत रही कि कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही आयोजकों को पकड़ लिया गया। चर्चा तो ये भी है कि आरोपी खुद ही सफाई देने एसपी ऑफिस पहुंचे थे, जहां से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
क्या लिखा था पोस्टर में
सोशल मीडिया पर वायरल ‘न्यूड पार्टी’ पोस्टर में लिखा था कि राजधानी रायपुर में पहली बार सबसे बड़ी एक ऐसी पार्टी होने वाली है जहां लोग बिना कपड़ों के भाग ले सकेंगे। इसमें शराब, डीजे, म्यूजिक, डांस और मजे का भी जिक्र था। यह पोस्टर जैसे ही वायरल हुआ, पूरे शहर में सनसनी मच गई। सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चायें होने लगी।
यह भी पढ़े .. हरियाणवी फिल्मों के अभिनेता उत्तर कुमार पर दुष्कर्म का आरोप – unique 24 news
यूजर्स ने कसे तंज, ‘पास तो फॉरवर्ड कर दो’
कार्यक्रम के पोस्टर को लेकर यूजर्स तंज कस रहे हैं। कुछ मजे ले रहे हैं तो कुछ गंभीरता से पूछ रहे हैं कि ये पार्टी कहां हो रही है। कई यूजर्स ने ऐतराज जताते हुए लिखा है कि अब खुलेआम फूहड़ता का प्रचार होने लगा है। स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा जा रहा है कि क्या हमारी राजधानी में भी अब ऐसे खेल होंगे?।
बैंक ट्रांजेक्शन की हो रही जांच
पुलिस ने बताया कि इस इवेंट में प्रवेश के लिए कई युवाओं ने बैंक खातों में रकम ट्रांसफर की थी। करीब 21 से ज्यादा युवाओं ने पंजीयन भी कराया था। ऐसे सभी खातों और लेन-देन की जांच हो रही है। पुलिस का कहना है कि यह आयोजन अश्लीलता और अवैध पार्टी को बढ़ावा देने की कोशिश थी, जिस पर समय रहते रोक लिया गया। पुलिस ने चेतावनी दी है कि राजधानी में इस तरह की पार्टियों और आयोजकगणों को बख्शा नहीं जाएगा।
‘न्यूड पार्टी’ पोस्टर पर सियासत
दूसरी ओर ‘न्यूड पार्टी’ पोस्टर पर प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए गंभीर सवाल उठाए हैं। बीजेपी सरकार पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा है कि सरकार को ऐसी पार्टियों का आयोजन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
क्या होती है ‘न्यूड पार्टी’ ?
‘न्यूड पार्टी’ एक ऐसी सोशल मीटिंग होती है, जिसमें लोग बिना कपड़ों के शामिल होते हैं। इसे रिसॉर्ट्स, फार्म हाउस या आउटर वाले बंद जगहों पर आयोजित किया जाता है, जहां पर डीजे, म्यूजिक और शराब-बियर आदि परोसने के साथ ही देर रात तक डांस किये जाते हैं। आमतौर पर इसमें शामिल होने वाले लोग मानसिक और शारीरिक आजादी के लिये जाने जाते हैं। इस अवधारणा का चलन पश्चिमी देशों में ज्यादा है। वहां पर बॉडी फ्रीडम और सेल्फ एक्सेप्टेंस पर ज्यादा फोकस रहता है। हालांकि इसमें वीडियो और फोटो लेना पूरी तरह मना रहता है। भारत में इस तरह की पार्टी को लेकर कोई कानून नहीं है। भारतीय सामाजिक परिवेश में इस अश्लीलता को स्वीकार नहीं किया जाता है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….