इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि डॉ. हजारिका जी का योगदान न केवल असम बल्कि संपूर्ण भारत की सांस्कृतिक धरोहर को समृद्ध करता है। वे केवल एक गायक या संगीतकार नहीं थे, बल्कि, वे उन चंद लोगों में से थे ़िजन्होंने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी। उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन भी किया।
वे भारतीय संगीत अकादमी के निर्देशक भी रहे। हजारिका पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के मित्र भी थे। हजारिका असम विधानसभा के विधायक भी रहे। डेका ने कहा कि हजारिका की विरासत, उनके गीत और उनके कार्य हमेशा हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगें। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव यशवंत कुमार, संयुक्त सचिव मती हिना अनिमेष नेताम एवं राजभवन के अधिकारियों-कर्मचारियों ने हजारिका के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….
All Rights Reserved By unique24cg | Design & develop by Unique Media Vision