HMPV वायरस ने दी छत्तीसगढ़ में दस्तक, सामने आया पहला मामला

HMPV वायरस ने दी छत्तीसगढ़ में दस्तक, सामने आया पहला मामला

रायपुर:- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में HMPV वायरस का पहला मामला सामने आया है | मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर संभाग में एक तीन साल के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है | इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है और यह प्रतीत हो रहा है की HMPV वायरस ने छत्तीसगढ़ में दस्तक दे दी है |

अधिकारिक जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में HMPV का यह पहला मामला है, जिसमें कोरबा जिले का बच्चा HMPV से संक्रमित मिला है | वह 27 जनवरी से बिलासपुर के अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है और इलाज जारी है | आपको बता दें की इस समय बच्चा स्वस्थ है | उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है, वहीं बिलासपुर और कोरबा जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है |

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी के अनुसार बच्चे को सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत थी
बिलासपुर के जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर प्रमोद तिवारी ने बताया कि कोरबा जिले के निवासी एक व्यक्ति का तीन वर्षीय बेटा सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित था | जब उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो 27 जनवरी को उसे बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया | बच्चे में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस संक्रमण की संभावना को देखते हुए उसका सैंपल रायपुर के एम्स में जांच के लिए भेजा गया था | जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि बच्चा HMPV से संक्रमित है | संक्रमित बालक को अस्पताल में अन्य मरीजों से अलग रखते हुए आईसीयू में भर्ती किया गया है, जहां शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुशील कुमार की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है |

यह भी पढ़ें … क्या बैंक में मिनिमम बैलेंस है अनिवार्य ? – unique 24 news

सीएमएचओ डॉक्टर तिवारी ने बताया कि बच्चे की हालत में कोई विशेष सुधार नहीं हो रहा है, उसे बेहतर इलाज के लिए एम्स, रायपुर भेजने पर विचार किया जा रहा है | कोरबा जिले में सर्दी-खांसी और बुखार से पीड़ित लोगों का सर्वे करा रहे हैं, पीड़ित बच्चे के परिवार के तीन अन्य बच्चों को भी निगरानी में रखा गया है, लेकिन उनमें से किसी में भी संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए हैं |

वही इस मामले के बाद बिलासपुर और कोरबा जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे कर रही हैं कि कोई अन्य व्यक्ति तो संक्रमित नहीं है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में भी सावधानी बरती जाने की जरूरत है । बच्चों में अगर सर्दी खांसी और बुखार के लक्षण दिखाई दें तो उन्हें तत्काल स्वास्थ्य केंद्रों में जांच करना आवश्यक है।

 

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News छत्तीसगढ़ बिलासपुर संभाग