Site icon unique 24 news

रॉयल चैलेंज…किंगफिशर बीयर…मैकडॉवेल्स सहित 387 पेटी शराब जब्त

अलीगढ़ :- बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब की तस्करी रोकने के लिए यूपी पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस ने मकसद से ले जाई जा रही 387 पेटी शराब से लदी एक कैंटर को पकड़ा है। मौके से चालक फरार हो गया। बरामद शराब गैर प्रांत की थी और इसकी कीमत लगभग 25–30 लाख रुपये बताई जा रही है।

यह भी पढ़े …छत्तीसगढ़ पुलिस के इतिहास का सबसे चौंकाने वाला केस…! – unique 24 news

पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

बन्नादेवी थाना पुलिस ने क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग नगर व देहात के साथ मिलकर यह कार्रवाई की। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि शुक्रवार तड़के पुलिस टीम को सूचना मिली कि दिल्ली की ओर से एक कैंटर बिहार चुनाव में इस्तेमाल के लिए शराब ले जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तहसील तिराहे पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।

चालक फरार

सूत मील चौराहे से आते कैंटर को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक जीटी रोड पर गाड़ी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया। इसके अंदर 387 पेटी अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद हुई।

बरामद शराब में प्रमुख ब्रांड और मात्रा

रायल चैलेंज (हरियाणा) – 98 पेटी

किंगफिशर बीयर (पंजाब) – 80 पेटी

ब्लू स्ट्रोक एक्यूस्ट व्हिस्की (चंडीगढ़) – 19 पेटी

हाफ, मैकडावल्स नंबर वन ओरिजिनल (हरियाणा) – 95 पेटी

बैलंटाइंस फाइनेस्ट ब्लेंडेड स्काच व्हिस्की – 5 पेटी

जौनी वाकर रेड लेबल – 4 पेटी

कार्रवाई और जांच जारी

पुलिस ने शराब को कब्जे में ले लिया और अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि कैंटर झज्जर से बिहार जा रहा था और इसमें पहले भी लंबित चालान थे। चालक और उसके नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version