अहमदाबाद। सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ सीजन 12 के विजेता और लोकप्रिय गायक पवनदीप राजन सोमवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। यह दुर्घटना अहमदाबाद में सुबह लगभग 3:40 बजे हुई, जब वह सफर कर रहे थे। हादसे के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल उन्हें आईसीयू में रखा गया है।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो और तस्वीरों में पवनदीप घायल अवस्था में अस्पताल में दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके बाएं पैर और दाहिने हाथ पर चोटें आई हैं। डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। हादसा किन परिस्थितियों में हुआ, इसकी स्पष्ट जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।
पवनदीप राजन के स्वास्थ्य को लेकर देशभर में उनके फैंस चिंता जता रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामनाएं कर रहे हैं।
यह भी पढ़े …
Anti-Naxal Operation: कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर IED ब्लास्ट, चपेट में आने से STF के दो जवान घायल
गौरतलब है कि पवनदीप ने ‘इंडियन आइडल 12’ जीतकर देशभर में अपनी एक खास पहचान बनाई थी। अपनी सुरीली आवाज़ और बहुआयामी गायन शैली की बदौलत उन्होंने व्यापक लोकप्रियता हासिल की। शो के बाद उन्होंने कई सोलो गाने और लाइव म्यूजिकल परफॉर्मेंस भी किए, जिससे उनकी फैन फॉलोइंग में लगातार इज़ाफा हुआ।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….