महाराष्ट्रः 7 MLC आज लेंगे शपथ, जानें किन नेताओं का नाम लिस्ट में है शामिल

महाराष्ट्रः 7 MLC आज लेंगे शपथ, जानें किन नेताओं का नाम लिस्ट में है शामिल

महाराष्ट्रः 7 MLC आज लेंगे शपथ, जानें किन नेताओं का नाम लिस्ट में है शामिल

हाराष्ट्र में राज्यपाल द्वारा मनोनीत 7 विधान परिषद सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आज यानी कि 15 अक्तूबर को महाराष्ट्र विधान भवन में दोपहर 12 बजे होगा. इस दौरान विधान परिषद की उपाध्यक्ष डॉ. नीलम गोरे सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगी.

यह भी पढ़ें…Holiday: 16-17 अक्टूबर को छुट्टी का ऐलान, RBI ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट

शपथ लेने वाले मनोनीत सदस्यों के नामः

बीजेपी –
1) चित्रा किशोर वाघ
2) विक्रांत पाटिल
3) धर्मगुरु बाबूसिंह महाराज राठौड़

एनसीपी (अजित गुट)
4)पंकज छगन भुजबल
5) इदरीस इलियास नाइकवाडी

शिवसेना (शिंदे गुट)
6)हेमंत श्रीराम पाटिल
7) डॉ. श्रीमती. मनीषा कायंदे.

महाराष्ट्र-झारखंड में आज चुनाव का होगा ऐलान

बता दें कि महाराष्ट्र और झारखंड का चुनावी बिगुल आज बजने वाला है. चुनाव आयोग आज महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावों को लेकर 3.30 बजे तारीखों का ऐलान करने जा रहा है. चुनाव आयोग ने बकायदा पत्र जारी कर बताया है कि राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 3.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस होगी, जिसमें चुनाव और मतगणना की तारीख का ऐलान किया जायेगा.

महाराष्ट्र और झारखंड दोनों ही राज्यों का राजनीतिक माहौल इस समय गर्माया हुआ है. ये चुनाव राज्यों के अलावा राष्ट्रीय राजनीति पर भी असर डालने वाला है. महाराष्ट्र की बात की जाये तो यहां इस समय शिवसेना के नेतृत्व वाली एकनाथ शिंदे की सरकार है, जिन्होंने पुरानी शिवसेना से बागवत करने के बाद बीजेपी से हाथ मिलाया था और राज्य में सरकार बनाई थी. इस सरकार में एनसीपी का अजित गुट भी शामिल है.

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

देश दुनियां