छत्तीसगढ़ की 11664 ग्राम पंचायतों में महतारी सदन का निर्माण किया जाएगा, 52.20 करोड़ से होगी शुरुआत…
ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी एवं स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से राज्य के प्रत्येक ग्राम पंचायत में का निर्माण कार्य किया जाना है एवं इसमें महिलाओं की सामूहिक भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. महिलाओं के लिए प्रारंभ में 179 महतारी मकानों के लिए स्वीकृति आदेश जारी किया गया है. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नये भारत के विकास चक्र में महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है.
यह भी पढ़ें…CG ब्रेकिंग: खत्म हुआ आतंक, 3 मासूम समेत 8 लोगों को काटने वाले पागल कुत्ते का ग्रामीणों ने किया काम तमाम
छत्तीसगढ़ की ग्राम पंचायतों में स्थापित होने जा रहा महतारी सदन भी इसी दिशा में एक प्रयास है. प्रति महतारी मकान की कीमत रु. 29.20 लाख होगी. उक्त कार्य के बजट से महथरी सदन योजना रू. 24.70 लाख और स्वच्छ भारत मिशन के बजट से रु. 4.50 लाख जुड़कर हो जाएंगे. इस प्रकार 179 महथारी सदनों के लिए 52 करोड़ 20 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं. 5 वर्षों के भीतर सभी ग्राम पंचायतों में महतारी सदन बनाने की योजना बनाई गई है.
कैसे और कितने एरिया में बनेगी बिल्डिंग?
राज्य में महतारी सदन के निर्माण के लिए बकायदा ड्राइंग भी बना ली गयी है और विभाग ने महतारी सदन में ध्यान रखने योग्य बातें भी तैयार कर ली है. राज्य में बनने वाला घर लगभग 2500 वर्ग फुट के क्षेत्र में बनाया जाएगा. इनमें उनकी जरूरत का सामान रखने के लिए कमरे, शौचालय, बरामदे, हॉल, रसोई और स्टोर रूम जैसी अन्य सुविधाएं भी होंगी.
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….