Site icon unique 24 news

सांसद संतोष पांडेय ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात

क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं सांसद संतोष पांडेय।

कवर्धा – राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं। सांसद पांडेय लोकसभा सदन में लगातार क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने से लेकर विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों से मुलाक़ात कर क्षेत्र की मांगों व समस्याओं से अवगत कराते आ रहे हैं। यही वजह है कि क्षेत्र में कई बड़े विकास निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिल चुकी है।
इसी कड़ी में सांसद संतोष पांडेय ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस दौरान सांसद पांडेय ने राज्य मार्ग कवर्धा-राजनांदगांव मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर चौड़ी सड़क का निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान करने की मांग की। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 रायपुर-जबलपुर मार्ग अंतर्गत कवर्धा में नया बायपास निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान करने की मांग की। उन्होंने बताया कि कवर्धा में लगातार ट्रैफिक का दबाव बढ़ता ही जा रहा है। राहगीरों व शहरवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कवर्धा में नए बायपास सड़क निर्माण की बेहद आवश्यकता है। सांसद पांडेय ने उक्त विषय को लेकर पूर्व में भी केंद्रीय मंत्री को पत्र सौंपकर स्वीकृति प्रदान करने की मांग कर चुके हैं।
सांसद पांडेय ने बताया कि राज्य मार्ग कवर्धा-राजनांदगांव मार्ग में भी ट्रैफिक लगातार बढ़ता जा रहा है। इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग घोषित कर चौड़ीकरण करने की आवश्यकता है। केंद्रीय मंत्री ने उक्त विषय में ठोस आश्वासन दिया। इसके अलावा सांसद पांडेय ने प्रस्तावित “लखनादौन – बालाघाट – लांजी – रायपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे” के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करवाने हेतु निवेदन किया। 200 किलोमीटर लंबा यह मार्ग लगभग 5700 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाना है।मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के लखनादौन से बालाघाट , लांजी होते हुए सीधे रायपुर को जोड़ने वाला यह मार्ग दोनों राज्यों के बीच सड़क परिवहन हेतु वरदान साबित होगा साथ दोनों प्रदेशों के मध्य पर्यटन, व्यापार और सामाजिक विकास के द्वार खुलेंगे। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इस मार्ग के अंतर्गत विभिन्न जनजातीय भूभागों और वनक्षेत्रों से गुज़रने के पूर्व किये जाने वाले राजमार्ग एकरेखन सहित सभी तकनीकी बिंदुओं की जानकारी दी और समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर इसे जल्द ही प्रारंभ करने का आश्वासन दिया। इस दौरान बालाघाट सांसद भारती पारधी भी उपस्थित थीं।

 

Exit mobile version