माथे पर टंगी जिंदा छिपकली, वायरल वीडियो देख लोगों ने पकड़ लिया माथा

माथे पर टंगी जिंदा छिपकली, वायरल वीडियो देख लोगों ने पकड़ लिया माथा

वेब-डेस्क :- सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां कोई भी अपनी अतरंगी कलाकारी दिखाकर आराम से वायरल हो सकता है। हालांकि, लोग वायरल होने के लिए किसी भी हद को पार करने के लिए तैयार रहते हैं। भले ही वो ट्रोल हो, लेकिन अपनी वीडियो पर जरा बभी अंकुश नहीं लगाते हैं। ऐसे में यूजर्स को भी ऐसे वीडियोज की ऐसी आदत लगती है कि उनकी फीड पर लगातार इसी तरह के वीडियोज दिखने लगते हैं और लोग इसी तरह से वीडियोज का लुत्फ उठाने लगते हैं तो आज की इस खबर में हम आपको ऐसे ही एक वायरल वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देख आप भी चौंक उठेंगे और सोचेंगे की आखिर लोग ऐसा काम कर कैसे लेते और क्या यह सब करते हुए उन्हें डर नहीं लगता है। तो आइए जानते हैं कि वीडियो में क्या दिखाया गया है।

छिपकली ने हिलाया पूंछ
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की राजा फिल्म के गाने किसी दिन बनूंगी मैं राजा की रानी गाने में रील बनाते नजर आ रही है। हालांकि, इस रील वीडियो में जिस चीज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, वह था लड़की के माथे पर टंगी छिपकली। वीडियो की शुरुआत में लोगों को लगा कि शायद यह छिपकली नकली है और लड़की ने लोगों में भ्रम पैदा करने के लिए ऐसा किया है, लेकिन वीडियो में आगे जैसे ही छिपकली अपनी पूंछ हिलाती है। हर कोई सकपका जाता है। क्योंकि लड़की असली छिपकली को माथे पर लटकाए हुए हैं।

यह भी पढ़े … https://unique24cg.com/bjps-important-meeting-in-raipur-on-may-1-will-be-a-strategy-of-public-awareness-campaign-on-waqf-amendment-act/

यूजर्स ने दीया जबर्दस्त प्रतिक्रिया
वायरल वीडियो को देख लोगों ने इस पर जबर्दस्त प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा, “ये तो पहली लड़की देख रहा हूं, जिसे छिपकली से डर नहीं लग रहा है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “आप राजा की रानी नहीं हो, बल्कि छिपकली की रानी हो।” एक और यूजर ने लिखा, “मेरे घर से भी दो चार पकड़ लो मैं तो देख के डर जाती हूं। ले जाओ मैं पैसे नहीं लूंगी तुम दो चार रील बना लेना।” वहीं, कई लोगों ने ऐसा करने पर इस लड़की को फटकार भी लगाई है। एक यूजर ने लिखा, “किसी जीव को अपने एंटरटेनमेंट के लिए ना सताएं।” दूसरे यूजर ने लिखा, “बांधकर क्यों रखा है। खुली छिपकली रख कर बताओ सिर पर तब मानें।” एक और यूजर ने लिखा, “ये तो छिपकलियों की यमराज बन गई हैं।”

लोगों ने किया शेयर
बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे अब तक 14 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और हजारों लोग इस वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

खबर जरा हटके