Site icon unique 24 news

इंदौर ड्रग माफिया से मिलीभगत के आरोप में पुलिस सिपाही गिरफ्तार

इंदौर :- इंदौर पुलिस के आजाद नगर थाने में तैनात सिपाही लखन गुप्ता को ड्रग माफिया से संबंध रखने और उन्हें संरक्षण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि लखन गुप्ता नशे के कारोबारियों से मोटी रकम लेकर उन्हें सुरक्षा प्रदान करता था। तेजाजी नगर पुलिस ने उसे पैडलर शाहरुख उर्फ पेट्रोल की निशानदेही पर पकड़ा है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून) अमित सिंह के अनुसार, आईपीएस करणदीप सिंह की टीम ने 26 फरवरी को मोहम्मद शाहनवाज उर्फ शाहरुख और विजय पाटीदार को कस्तूरबा ग्राम रोड से दो करोड़ रुपये कीमती एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में शाहरुख ने सिपाही लखन गुप्ता का नाम उजागर किया और बताया कि वह मंदसौर के ड्रग माफिया से सस्ती ड्रग्स खरीदकर आजाद नगर में सप्लाई करता है, जिसमें लखन का संरक्षण प्राप्त था।

यह भी पढ़े ….. 8 मार्च से मणिपुर में मार्गों पर जनता की सुलभ आवाजाही सुनिश्चित की जाएगी – unique 24 news

तकनीकी साक्ष्यों और आरोपित के बयानों के आधार पर, पुलिस ने शनिवार देर रात लखन को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया। पूछताछ में लखन ने कई अन्य पुलिसकर्मियों के नाम भी बताए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। मामले की जांच तीन आईपीएस अधिकारियों की निगरानी में चल रही है।लखन गुप्ता पर आरोप है कि वह आजाद नगर क्षेत्र के पैडलरों को दबिश से पहले खुफिया नंबर से सूचित करता था और उनके वारंट भी तामील नहीं करवाता था। उसे दो दिन के रिमांड पर लिया गया है, और आगे की पूछताछ जारी है।

यह घटना इंदौर में ड्रग माफिया के खिलाफ चल रही बड़ी कार्रवाई का हिस्सा है, जिसमें पुलिस ने नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए कई बारों के लाइसेंस निलंबित किए हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

 

Exit mobile version