रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ने फलदार पौधों का किया वृक्षारोपण

रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ने फलदार पौधों का किया वृक्षारोपण

रायपुर :- रोटरी क्लब ऑफ रायपुर एवं रोटरी क्लब ऑफ रायपुर मिलेनियम ने एम्स रायपुर में एक मेगा ट्री प्लांटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया। यह पहल पर्यावरणीय स्थिरता और सामुदायिक कल्याण के प्रति क्लब की सामाजिक एवं राष्ट्रीय प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है।

हमारे माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा दिए गए प्रेरक विषय, ” एक पेड़ मां के नाम ” के तहत, इस अभियान का उद्देश्य जीवन, विकास और पोषण के प्रतीक पेड़ लगाकर माताओं का सम्मान करना था।

यह भी पढ़ें…..बाघों ने चुन लिया प्रकृति का सुन्दर स्थान – मध्यप्रदेश – unique 24 news (unique24cg.com)

इस कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अखिल मिश्राजी, सारंग भिड़ेजी, एम्स के उप निदेशक और डीन और सीनियर डिविजनल मैनेजर एलआईसी के साथ-साथ एम्स और एलआईसी के अधिकारियों सहित कई सम्मानित अतिथियों की सक्रिय भागीदारी में किया गया । अभियान के दौरान, एम्स परिसर में अब तक 800 से अधिक पौधे लगाए गए।

इस आयोजन की योजना और कार्यान्वयन के लिए सहायक प्रांतपाल अरविंद जोशी ने मार्गदर्शन प्रदान किया । एम्स के मैनेजमेंट ने अपने प्रांगण में अलग अलग वृक्षारोपण हेतु अलग अलग जगह चिन्हांकित कर रखी है इसमें आज फलदार वृक्षों को लगाया गया । इस अवसर पर एन सी मोरियानी (अध्यक्ष) , उत्तम कुमार गर्ग (सचिव) , शेखर अमीन (परियोजना अध्यक्ष) , सुभाष साहू , स्वरूप चंद जैन , राजेंद्र चांडक , भरत डागा , प्रदीप गोविंद शितूत , नवीन आहूजा, विकास अग्रवाल, योगेश अग्रवाल , शिवरतन गुप्ता उपस्थित रहे ।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….👇

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर