Site icon unique 24 news

आपके रसोई की मसालदानी में छिपा है आपके खूबसूरती का राज़

वेब-डेस्क :- अगर आप भी बिना पार्लर जाए और महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के बिना घर बैठे ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं, तो आपको अपनी रसोई की मसालदानी पर जरूर एक नजर डालनी चाहिए।

जी हां, आपकी किचन में रोजाना इस्तेमाल होने वाले मसाले सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने का काम नहीं करते, बल्कि ये आपकी त्वचा की खूबसूरती को निखारने में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं। रसोई में रखें कई मसाले एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होते हैं जो मुंहासे, झाइयों, टैनिंग और डार्क स्पॉट्स जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं।

हल्दी
हर भारतीय रसोई में कुछ हो या न हो, लेकिन हल्दी तो अवश्य ही होती है। ये एंटीसेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल होती है, इसलिए इसका इस्तेमाल चेहरे से मुंहासों और दाग-धब्बों को हटाने में किया जाता है। बेसन और दही के साथ हल्दी मिलाकर फेसपैक बनाया जाता है, जो स्किन को दमकाने का काम करता है।

दालचीनी
स्वास्थ्य को बेहतर बनाने वाली दालचीनी चेहरे पर ग्लो लाने में भी मदद करती है। इसके लिए शहद के साथ मिक्स करके मास्क तैयार किया जाता है। दालचीनी के इस्तेमाल से स्किन का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जोकि चेहरे पर ग्लो लाने में मदद करता है। ये भी आपको आसानी से मिल जाएगी।

मेथी
ये खाने में काफी कड़वी होती है, लेकिन स्किन के लिए ये काफी अच्छी मानी जाती है। खासतौर पर जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, उनके लिए तो ये रामबाण है, क्योंकि मेथी दाना झुर्रियों और फाइन लाइंस को कम करने का काम करता है। इसका इस्तेमाल रातभर भिगोने के बाद किया जाता है, इससे ये ज्यादा असरदार हो जाती है।

यह भी पढ़े .. MLA सुनील सोनी ने छात्राओं को किया सायकल वितरीत – unique 24 news

काली मिर्च
अगर आपकी मसालेदानी में कार्ली मिर्च है तो इसका इस्तेमाल भी आप अपने चेहरे पर कर सकते हैं। दरअसल, काली मिर्च को ब्लैकहेड्स हटाने में सहायक माना जाता है। ये स्किन को डीप क्लीन करता है। स्क्रब की तरह इसका इसका इस्तेमाल करके आप अपना चेहरा चमका सकते हैं।

लौंग
यदि आपके चेहरे पर काफी ज्यादा मुंहासे और इंफेक्शन हो रहा है तो लौंग का इस्तेमाल करें। इसका तेल खासतौर पर मुंहासों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में आप इसका इस्तेमाल तेल या फेसपैक के रूप में कर सकते हैं। इससे भी आपका चेहरा चमक जाएगा।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

 

Exit mobile version