वेब-डेस्क :- केंद्रीय संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक नए आधार एप (Aadhaar Mobile App) की लॉन्चिंग की घोषणा की है। मंत्री ने दावा किया है कि यह एप आधार सत्यापन की प्रक्रिया को पहले से कहीं ज्यादा सहज, फास्ट और सिक्योर बनाएगा। नया आधार एप उपयोगकर्ताओं को अब किसी प्रकार की हार्डकॉपी या आधार की फोटो साथ रखने के जरूरत को खत्म कर देगा। मंत्री वैष्णव ने नए एप को लेकर कहा कि आधार वेरिफिकेशन अब UPI पेमेंट जितना आसान हो जाएगा, वैसे तो यह एप फिलहाल बीटा टेस्टिंग में है लेकिन जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं कि आखिर इस एप में नया क्या मिलने वाला है।
यह भी पढ़े … https://unique24cg.com/another-effective-step-towards-digitization-of-madhya-pradesh-transco/