नए आधार एप के लॉन्चिंग की घोषणा, क्या क्या होंगे फायदे ?

नए आधार एप के लॉन्चिंग की घोषणा, क्या क्या होंगे फायदे ?

वेब-डेस्क :- केंद्रीय संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक नए आधार एप (Aadhaar Mobile App) की लॉन्चिंग की घोषणा की है। मंत्री ने दावा किया है कि यह एप आधार सत्यापन की प्रक्रिया को पहले से कहीं ज्यादा सहज, फास्ट और सिक्योर बनाएगा। नया आधार एप उपयोगकर्ताओं को अब किसी प्रकार की हार्डकॉपी या आधार की फोटो साथ रखने के जरूरत को खत्म कर देगा। मंत्री वैष्णव ने नए एप को लेकर कहा कि आधार वेरिफिकेशन अब UPI पेमेंट जितना आसान हो जाएगा, वैसे तो यह एप फिलहाल बीटा टेस्टिंग में है लेकिन जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं कि आखिर इस एप में नया क्या मिलने वाला है।

यह भी पढ़े … https://unique24cg.com/another-effective-step-towards-digitization-of-madhya-pradesh-transco/

Aadhaar Mobile App में क्या-क्या मिलेगा?

नए आधार एप को लेकर सरकार का कहना है कि आधार के नए एप से फेस आईडी और क्यूआर स्कैनिंग के जरिए डिजिटली वेरिफिकेशन होगा यानी वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर पर ओटीपी की जरूरत नहीं होगी।
आधार के नए एप से यूजर्स के अनुमति के बिना डेटा शेयर नहीं होगा यानी आपके डाटा पर पूरी तरह से आपका ही कंट्रोल होगा।
अब वेरिफिकेशन के लिए डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी यानी होटल, एयरपोर्ट जैसे जगहों पर फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी। सरकार का दावा है कि नए एप के आने के बाद आधार को लेकर फर्जीवाड़ा नहीं होगा। आधार कार्ड को फॉटोशॉप करके एडिट नहीं किया जा सकेगा।

क्या वास्तव में थी नए एप की जरूरत?

डिजिटल आधार का इस्तेमाल लंबे समय से हो रहा है। इसके अलावा होटल जैसी जगहों पर पहले से ही मास्क आधार का इस्तेमाल हो रहा है। अब एयरपोर्ट की बात करें तो डिजियात्रा एप ने फ्लाइट के सफर को आसान बना ही दिया है तो फिर इस नए एप की कोई खास जरूरत नहीं थी, हालांकि एप को बिना टेस्ट किए कुछ भी कहना मुनासिब नहीं होगा। पब्लिक वर्जन रिलीज होने के बाद हम एप के बारे में आपको विस्तार से बताएंगे।

https://x.com/AshwiniVaishnaw/status/1909598865000743038?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1909598865000743038%7Ctwgr%5Eb0dd44e8779692493285003dd320831335b62031%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Ftechnology%2Fmobile-apps%2Faadhaar-mobile-app-launched-by-uidai-how-it-will-change-the-aadhaar-verifications-details-in-hindi-2025-04-09

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Tips, Tricks & Techniques