मानवता को झकझोर देने वाली घटना! महिलाओं के शव से की हैवानियत

मानवता को झकझोर देने वाली घटना! महिलाओं के शव से की हैवानियत

खंडवा :- खंडवा के बड़े कब्रिस्तान से एक ऐसी घिनौनी घटना सामने आई है, जिसने पूरी इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। महिलाओं की ताजा कब्रें खोदकर उनके शवों के साथ की गई पाशविक हरकत ने न सिर्फ शहर को, बल्कि पूरे प्रदेश को स्तब्ध कर दिया है।

कब्र पर दुआ करने पहुंचे तो टूटी मिली मिट्टी

दो दिन पहले, कुछ परिजन कब्रिस्तान में अपने स्वजन की कब्र पर फातिहा पढ़ने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कब्र की मिट्टी उखड़ी हुई है और हालात सामान्य नहीं हैं। आसपास देखने पर एक और ताजा महिला की कब्र खुली हुई मिली।

परिजनों ने तुरंत शहर काजी, कब्रिस्तान कमेटी और पुलिस को सूचना दी। सभी मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई कि कब्रों के साथ छेड़छाड़ की गई है।

सीसीटीवी में कैद हुआ हैवान

तीन माह पहले इसी कब्रिस्तान में ऐसी घटना हो चुकी थी, जिसके बाद वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। जब फुटेज खंगाले गए, तो उसमें एक निर्वस्त्र युवक रात के अंधेरे में कब्र की ओर जाते हुए दिखाई दिया। उसने कैमरे को कपड़े से ढंकने की कोशिश की, लेकिन उसकी हरकत दूसरे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

गिरफ्तार हुआ वहशी

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की और हरसूद के पास से रातोंरात गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अय्यूब खान (उम्र 50 वर्ष), निवासी मुंदवाड़ा के रूप में हुई है। अय्यूब निगरानीशुदा बदमाश है। चोरी, हत्या और अन्य जघन्य अपराधों में उसका लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस के अनुसार, उसने दो पत्नियों की भी हत्या की है। वह 15 मई 2025 को इंदौर जेल से रिहा हुआ था, और चार दिन बाद ही पहली बार कब्रों से शव निकालने की वारदात की।

यह भी पढ़े … शेरा’ में सोनल चौहान का दो पन्नों का पंजाबी मोनोलॉग – unique 24 news

तांत्रिक क्रिया के नाम पर शवों से छेड़छाड़

पूछताछ में अय्यूब ने बताया कि जेल में उसे एक तांत्रिक क्रिया के लिए उकसाया गया था। उसी के प्रभाव में आकर उसने 19 मई, 21 सितंबर और हाल की रात को तीन कब्रिस्तानों में महिलाओं की कब्रें खोदकर पाशविक हरकतें कीं।

NSA के तहत कार्रवाई

एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, शवों से छेड़छाड़, और अशांति फैलाने की नीयत से आपराधिक कृत्य करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। अय्यूब के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत भी कार्रवाई की जा रही है।

कड़ी सजा की मांग

घटना के बाद मुस्लिम समाज में भारी आक्रोश है। शहर काजी सैयद निसार अली ने कहा, यह केवल अपराध नहीं, इंसानियत के खिलाफ पाप है। मृतकों की भी इज्जत होती है, और वह भी छीन ली गई। सामाजिक संगठनों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। यह घटना सिर्फ खंडवा की नहीं, पूरे देश की सामूहिक संवेदना पर हमला है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

अपराध / हादसा मध्यप्रदेश