Site icon unique 24 news

रोटरी का 70 वां स्थापना दिवस उत्तम गर्ग बने अध्यक्ष एवं राकेश पांडे बने सचिव

रायपुर :- खचाखच भरे वृंदावन हाल में रोटरी डिस्ट्रिक गवर्नर रोटे अमित जायसवाल ने रोटरी क्लब रायपुर के 70 वे अध्यक्ष रोटे उत्तम गर्ग , उपाध्यक्ष नवीन आहूजा , सचिव डॉ राकेश पांडे , कोषाध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत सहित छै डायरेक्टरों को शपथ दिलाई । अध्यक्ष रोटे उत्तम गर्ग , ने अपने आगामी एक वर्ष के कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता समाज के जरूरतमंद लोगों तक शिक्षा , स्वास्थ एवं सेवा को पहुंचाना है । वहीं शालेय स्तर से ही छात्रों को रोटरी के इंटरेक्ट और रोटरेक्ट क्लब के सदस्य बनाकर भविष्य के कर्मठ रोटेरियन बनाना हमारी प्राथमिकता रहेगी । हम इस वर्ष पांच पांच इंटरेक्ट और रोटरेक्ट क्लब खोलने जा रहे हैं । आज के शपथ ग्रहण समारोह में दस नए सदस्यों को भी सदस्यता प्रदान की गई ।

यह भी पढ़ें…. ब्राइट फाउंडेशन ने गुरु पूर्णिमा पर किया गुरुओं का सम्मान – unique 24 news

रोटरी सहायक प्रांतपाल विनय अग्रवाल ने कहा कि हमें ऐसे कार्य करने चाहिए जो स्थायी और दूसरों के लिए उपयोगी हो । रोटरी प्रांतपाल अमित जायसवाल ने कहा कि हम सब अगर मित्रवत संगठित होकर काम करेंगे तो कोई भी काम असंभव नहीं होगा । हमें अपने कार्यों के साथ नई सोच लेकर नए साथियों को आगे बढ़ाना है तभी वे क्लब से जुड़कर स्थायी सदस्य बने रहेंगे ।
सचिव डॉ राकेश पांडे ने धन्यवाद देते हुए प्रांतपाल को आश्वस्त किया कि हम टीम अमित के सदस्य हैं और क्लब कैलेंडर के अनुसार काम कर छत्तीसगढ़ के इस सबसे प्राचीन क्लब को एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे । कार्यक्रम के प्रोजेक्ट इंचार्ज शेखर रावसाहेब अमीन थे । कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रीता लाल ने किया । इस अवसर पर रायपुर के सभी रोटरी क्लब से रोटेरियंस उपस्थित थे कार्यक्रम की व्यवस्था बनाए रखने में भरत डागा , नवीन आहूजा , विकास अग्रवाल सहित सभी सदस्यों ने अपना योगदान प्रदान किया ।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version