BIG BREAKING: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार, कमला हैरिस की हार, सड़कों पर निकलकर जश्न मना रहे ट्रंप समर्थक
अमेरिका के नए बॉस डोनाल्ड ट्रंप होंगे। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की सरकार बन गई है। अमेरिकी न्यूज चैनल फॉक्स न्यूज के मुताबिक रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 277 सीट लाकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। अमेरिका में बहुमत के लिए सिर्फ 270 सीट चाहिए। वहीं डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) को 226 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल चुके हैं। 7 स्विंग स्टेट्स में ट्रंप आगे चल रहे हैं। ऐसे में उम्मीद लगाया जा रहा है कि उनकी वोटों की संख्या 300 के पार पहुंच सकती है।
यह भी पढ़ें…Akshaya Navami 2024 Date: कब है अक्षय नवमी? नोट करें सही डेट और जानें पूजा विधि
बता दें कि दुनिया की सबसे जटिल इस चुनावी प्रक्रिया में राष्ट्रपति बनने के लिए बहुमत का आंकड़ा 270 है क्योंकि यहां पर कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज हैं। जीत के लिए 270 या उससे ज्यादा की जरूरत होती है। अगला राष्ट्रपति इलेक्टोरल कॉलेज के जरिए ही चुना जाएगा।
🇺🇸🇺🇸The future is gonna be so 🔥 🇺🇸🇺🇸 pic.twitter.com/x56cqb6oT5
— Elon Musk (@elonmusk) November 6, 2024
डोनाल्ड ट्रंप को मिला बहुमत
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024
• डोनाल्ड ट्रंप – 277 (बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया)
• कमला हैरिस – 226
नतीजे अभी आने बाकी – 35
• ट्रंप आगे – 35
• हैरिस आगे – 0
जीत + लीड
• ट्रंप – 277 + 35 = 312
• हैरिस – 226
सीनेट में मिला बहुमत
अमेरिकी चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी को संसद में बहुमत मिल गया है. रिपब्लिकन उम्मीदवारों को सीनेट में बहुमत मिल गया है। रिपब्लिकन पार्टी के 51 और डेमोक्रेटिक पार्टी के 42 उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई है।
At first, I thought it was just a rumor, but it's actually true!! Elon Musk has changed the like button for the US Election!!! Retweet for Kamla Harish Like for Donald Trump #USElection2024 #Trump #USElections2024 #KamalaHarris #KamalaHarris2024
pic.twitter.com/rYSUVyPYAg pic.twitter.com/Qf9axLxDdW— ! UMAR⭕ETH⭕ (@toretto2687) November 5, 2024
काउंटिंग के बीच कमला हैरिस ने लिया बड़ा फैसल
अमेरिका में काउंटिंग के बीच कमला हैरिस ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने हावर्ड यूनिवर्सिटी में होने वाले भाषण में न जाने का फैसला किया है। इसके बाद बड़ी तादाद में लोगों ने वहां से हटना शुरू कर दिया है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….