Bollywood: आलिया भट्ट की बिगड़ी मेडिकल कंडीशन, बिग बॉस को महिला आयोग का नोटिस
Bollywood: मनोरंजन की दुनिया में आए दिन कुछ ना कुछ लगा ही रहता है। अगर आप भी सितारों के बारे में जानना चाहते हैं तो फटाफट जुड़ें फिल्मी बीट की लाइव न्यूज से। जहां मिलेगी आपको सबसे तेज और ताजा खबरें।
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी एक गंभीर बीमारी के बारे में खुलकर बात की। आलिया ने बताया कि उन्हें ADHD की समस्या है। इसका मतलब अटेंशन डिफीसिटएट हाइपरएक्टिव डिसऑर्डर है। आलिया भट्ट ने इंटरव्यू में बताया कि वह बचपन से ही जोन आउट हो जाती है।
यह भी पढ़ें…महाराष्ट्रः 7 MLC आज लेंगे शपथ, जानें किन नेताओं का नाम लिस्ट में है शामिल
उन्होंन कहा, “मैं बचपन में अपने स्कूल और क्लासरूम में या किसी कंवर्सेशन के बीच में जोन आउट हो जाती हूं। मैंने अभी कुछ दिनों पहले एक साइकोलॉजिकल टेस्ट करवाया, जिसमें पता चला कि मैं ADHD के स्पेक्ट्रम में बहुत हाई हूं। मुझे ADHD है।”
इसके साथ ही टेलीविजन की दुनिया से भी एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, बिग बॉस कन्नडा को महिला आयोग ने नेटिस भेजा है। दरअसल, बिग बॉस कन्नड़ के 11वें सीजन में हाल फिलहाल में एक ‘स्वर्ग और नर्क’ नाम का वीकली टास्क परफॉर्म किया गया। इसमें कंटेस्टेंट्स को अलग-अलग पार्ट्स में डिवाइड किया गया था,
जिसमें से कुछ को जेल जैसी सेटिंग में रखा गया था। इतना ही नहीं महिला आयोग की ओर से की गई शिकायत में ये भी बताया गया है कि इस कार्य में फीमेल्स कंटेस्टेंट्स की निजता और गोपनीयता का भी उल्लंघन किया गया था।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….