11 साल बाद आपस में मिले पिता-पुत्र आसाराम और नारायण साईं

11 साल बाद आपस में मिले पिता-पुत्र आसाराम और नारायण साईं

जोधपुर :- नाबालिग छात्रा से बलात्कार मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे आसाराम ने 11 साल बाद गुरुवार को अपने बेटे नारायण साईं से मुलाकात की। गुजरात हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने पर नारायण साईं जोधपुर आया और पाल स्थित आश्रम में पिता आसाराम से मिला।

यह भी पढ़ें…..भारतीय सेना की पाकिस्तान को चेतावनी: दोबारा हमले की कोशिश मत करना…

गुजरात हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने पर नारायण साईं सड़क मार्ग से गुरुवार को जोधपुर पहुंचा। वो सीधे पाल पहुंचा, जहां वो होटल में ठहरा। फिर वो पाल में आश्रम पहुंचा, जहां पिता से गोपनीय मुलाकात की।

गौरतलब है कि तीन महीने की अंतरिम जमानत मिलने के बाद आसाराम पाल में अपने आश्रम में रह रहा है। वो गत सोमवार को ही जोधपुर आया था। उधर, सूरत की जेल में बंद बेटे नारायण साईं को भी गुजरात हाईकोर्ट ने पांच दिन की अंतरित जमानत दी। उसे पिता से मिलने की अनुमति दी गई।

नारायण साईं पिता से गोपनीय मुलाकात के बाद वो होटल लौट गया। जबकि पिता आश्रम में ही है। नारायण साईं के शुक्रवार को गुजरात लौटने की संभावना है। आसाराम की तीन महीने की अंतरिम जमानत याचिका 30 जून को समाप्त होगी।

आपको बता दें की आसाराम व बेटे नारायण साईं की मुलाकात गोपनीय रखी गई। इसके लिए आश्रम से समर्थकों को बाहर निकाल दिया गया था। मुलाकात के बाद सभी को आश्रम में बुलाया गया।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News खबरें अन्य राज्यों की