आ गई है नई Rajdoot भूल जाएंगे दूसरी बाइक

आ गई है नई Rajdoot भूल जाएंगे दूसरी बाइक

वेब डेस्क :- भारतीय बाजारों में Rajdoot ब्रांड ने एक बार फिर से वापसी करके धमाल मचा दिया है। New Rajdoot 350 को न्यू जेनरेशन को नजर में रखते हुए बनाया गया है। गाड़ी का रेट्रो लुक कमाल का है। इसमें जो मॉडर्न टच जोड़ा गया है। इसके पीछे यूथ को टारगेट करना है। स्टील बॉडी, गोल हैडलाइट और मजबूत फ्रेम इसे दमदार बनाता है। गांव की सड़कों के लिए चौड़ा टायर्स और बेहतर ग्राउंड क्लियरेंस इसमें दिया गया है।

यह भी पढ़े …क्या महंगाई से राहत मिलेगी? आरबीआई गवर्नर ने क्या कहा जाने – unique 24 news

राजदूत कंपनी ने इस नई बाइक को लेटेस्ट अपडेट किया है। इसमें ओल्ड इंजन को मॉडर्न BS6 टेक्नोलॉजी से जोड़ा गया है। देखिए इसके स्पेसिफिकेशन

इंजन की कैपेसिटी- 346cc
माइलेज- 65 km/l
गियरबॉक्स- 5 स्पीड मैन्युअल
ब्रेक सिस्टम- फ्रंट डिस्क, रियर ड्रम
फ्रेम- ट्यूबलर स्टील
सस्पेंशन- टेलीस्कोपिक फ्रंट, ड्युअल रियर शॉकर

New Rajdoot 350 2025 माइलेज
नई Rajdoot बाइक की माइलेज की बात करें, तो कंपनी की दावे के मुताबिक यह 65 km/l तक माइलेज देने में सक्षम है। लंबी दूरी पर डेली ड्राइव करने वाले लोगों के लिए यह बेस्ट विकल्प हो सकता है। इसके अलावा गांव और शहर में घूमने वाले लोगों के लिए भी बेस्ट है। कंपनी के टेस्ट में यह 60 से 65 किमी तक माइलेज दे रहा है।

New Rajdoot 350 2025 प्राइस
आम जनता को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस बाइक की कीमत निर्धारित कि है। भारतीय मार्केट में अनुमानित 69,000 रुपए (एक्स शो रूम) हो सकती है। इस कीमत पर इतनी फीचर्स के साथ बाइक मिलना भारतीय बाजारों में आसान नहीं है।

New Rajdoot 350 2025 लॉन्च डेट
कंपनी की ओर से इसे लॉन्च करने को लेकर कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जुलाई से सितंबर के बीच New Rajdoot 350 2025 को लॉन्च किया जा सकता है। इसे लेकर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में काफी हलचल मची हुई है। डीलरशिप और ट्रायल फेज में इसे देखा जा चुका है।

New Rajdoot 350 2025 EMI Plan
कम बजट वाले लोगों के लिए इस New Rajdoot 350 बाइक पर EMI की सुविधा भी दी जाएगी। सिर्फ 5,000 रुपए के डाउनपेमेंट पर आप इसे खरीद सकते हैं। प्लान के अंतर्गत लगभग 21,00 से 25,00 तक मंथली किस्त पर इसी खरीदा जा सकता है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News Business News ऑटोमोबाइल