हिमाचल प्रदेश की गोद में बसा हिल स्टेशन, दिल्ली से सिर्फ पांच घंटे की दूरी पर

हिमाचल प्रदेश की गोद में बसा हिल स्टेशन, दिल्ली से सिर्फ पांच घंटे की दूरी पर

वेब-डेस्क :- दिल्ली के रहने वाले हैं और किसी शानदार हिल स्टेशन की सैर कम वक्त में करना चाहते हैं तो हिमाचल प्रदेश की एक खूबसूरत पहाड़ी की ओर रुख कर सकते हैं। दिल्ली से लगभग 330 किमी दूर हिमाचल प्रदेश की गोद में बसा यह हिल स्टेशन शांत, कम भीड़भाड़ वाला और प्राकृतिक सुंदरता से समृद्ध है।

शिमला-मनाली की भीड़ से दूर सुकून की तलाश कर रहे पर्यटक यहां आ सकते हैं। इस हिल स्टेशन को फलों की नगरी कहा जाता है। इसके अलावा यहां के ऐतिहासिक मंदिरों के कारण इस हिल स्टेशन को मंदिरों का शहर भी कहा जाता है। लगभग 5 से 6 घंटे का सफर तय करके दिल्ली से इस खूबसूरत हिल स्टेशन की सैर के लिए जा सकते हैं। आइए जानते हैं दिल्ली के पास स्थित इस हिल स्टेशन के बारे में।

भीड़ से दूर शोघी एक आदर्श विकल्प

हिमाचल प्रदेश में बसा शोघी हिल स्टेशन शिमला से महज 13 किलोमीटर दूर है। चंडीगढ़ से यह स्थान मात्र 100 किमी दूर है। शोघी एक छोटा-सा कस्बा है जो प्राकृतिक सौंदर्य, ऐतिहासिक मंदिरों और स्थानीय हस्तशिल्प के लिए प्रसिद्ध है। अगर आप दिल्ली से 4-5 घंटे के भीतर एक शांत और भीड़ से दूर जगह की तलाश कर रहे हैं तो शोघी एक आदर्श विकल्प है।

शोघी की खास बात 
  • शोघी देवदार, चीड़ और ओक के घने जंगलों से घिरा है। यहां की वादियों में पक्षियों की चहचहाहट और ताजगी भरी हवाएं मन को सुकून देते हैं।
  • यहां से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित तारा देवी मंदिर एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जो ऊंची पहाड़ी पर स्थित है। यह मंदिर 250 साल पुराना बताया जाता है। यहां से शिमला और आसपास की घाटियों का नज़ारा अद्भुत होता है।
  • इसके अलावा काली मंदिर, हनुमान मंदिर, जाखू हिल, वाइसरेगल लॉज और कंडाघाट भी घूम सकते हैं।
  • शोघी अपने घर में बने फलों के जैम, जूस, अचार और सिरप के लिए प्रसिद्ध है। यहां के ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स देशभर में पसंद किए जाते हैं।
  • शोघी में ट्रेकिंग, बर्ड वॉचिंग और कैंपिंग जैसी हल्की-फुल्की एडवेंचर एक्टिविटीज भी की जा सकती हैं।
  • यहां से बर्फ से ढके हिमालय के कुछ शानदार दृश्य भी देखे जा सकते हैं, खासतौर पर सर्दियों के मौसम में।

यह भी पढ़े … https://unique24cg.com/pakistan-defense-ministers-x-account-banned-in-india/

शोघी कैसे पहुंचें?
  • अगर आप सड़क मार्ग से यात्रा करना चाहते हैं तो दिल्ली से शोघी की दूरी करीब 330 किमी है,जो कि शिमला के रास्ते में पड़ता है। एनएच-44 और एनएच-5 के ज़रिए लगभग पांच-छह घंटे की ड्राइव में यहां पहुंच सकते हैं।
  • दिल्ली से कालका तक रेल यात्रा कर सकते हैं। आगे का सफर कालका- शिमला टॉय ट्रेन के जरिए करें और शोघी रेलवे स्टेशन उतरें। टॉय ट्रेन का सफर खुद एक रोमांचक अनुभव है।
  • यहां पहुंचने के लिए सबसे निकटतम हवाई अड्डा जुब्बरहट्टी एयरपोर्ट है जो की शोघी से लगभग 25 किमी दूर है।

शोघी यात्रा का सही समय

शोघी का सफर करना चाहते हैं तो फरवरी से जून और सितंबर से नवंबर के बीच का मौसम सबसे अच्छा रहता है। गर्मियों में हल्की ठंडक और मानसून में हरियाली का अद्भुत नज़ारा दिखता है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

पर्यटन और यात्रा