इंदौर में RSS की बैठक में आनुषांगिक संगठनों के चुनिंदा पदाधिकारी शामिल होंगे।

इंदौर में RSS की बैठक में आनुषांगिक संगठनों के चुनिंदा पदाधिकारी शामिल होंगे।

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में आरएसएस (RSS) की बैठक होने जा रही हैं। इस मीटिंग में संघ के समन्वय वर्ग में आनुषांगिक संगठनों के चुनिंदा पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक को संघ के मालवा प्रांत के पदाधिकारी संबोधित करेंगे। करीब छह साल बाद इस तरह की बैठक होगी।

यह भी पढ़ें…प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना: 47 जिलों में 7, 307 गांवों में 5 साल तक काम चलेगा, धार जिले के 689 गांवों में 1,634 निर्माण कार्य जारी हैं, और 47 जनजातीय बाहुल्य जिलों में 7, 307 गांवों में 5 साल तक काम चलेगा।

इंदौर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ समन्वय वर्ग के माध्यम से अपने आनुषंगिक संगठनों के पदाधिकारियों को दक्ष करेगा। यह दक्षता कार्यक्रम 13 से 15 सितंबर के बीच बाय-पास स्थित अग्रसेन भवन में होगा। लगभग 6 साल बाद इस तरह की बैठक हो रही है। ढाई दिन तक चलने वाली इस मीटिंग में 200 से अधिक पदाधिकारी शामिल होंगे।

दरअसल, संघ का फोकस मालवा प्रांत पर ज्यादा है। यही वजह है कि 4 दिवसीय बड़ी बैठक भी इंदौर में हुई थी। बताया जा रहा है कि जनवरी में संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत की मौजूदगी में राऊ के एक निजी स्कूल में घोष वादन भी होने वाला है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….👇

Unique 24 Bharat – YouTube

मध्यप्रदेश