Site icon unique 24 news

लिवर खराब होने के संकेत चेहरे पर दिखते हैं…

हेल्थ डेस्क :- लिवर हमारे शरीर के सबसे अहम अंगों में से एक है। यह न सिर्फ शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालता है, बल्कि खुद को रिपेयर करने की क्षमता भी रखता है। हालांकि, अगर लंबे समय तक लिवर में खराबी बनी रहे तो यह स्थिति जानलेवा भी हो सकती है। विशेषज्ञों के मुताबिक लिवर खराब होने पर शरीर के साथ-साथ चेहरे पर भी कई चेतावनी संकेत दिखाई देने लगते हैं।

यह भी पढ़े .. छोटी-छोटी आदतें बन सकती है शरीर की थकान और कमजोरी का कारण – unique 24 news

चेहरे पर दिखने वाले प्रमुख लक्षण

लिवर डैमेज होने की स्थिति में चेहरे और त्वचा पर पीलिया, मुंहासे, लालिमा, खुजली, सूजन (एडिमा) और त्वचा पर पीले धब्बे जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं। यह संकेत शरीर में बिलीरुबिन बढ़ने और हार्मोनल असंतुलन के कारण होते हैं। अगर इनके साथ थकान, कमजोरी या भ्रम जैसी दिक्कत महसूस हो तो यह मेडिकल इमरजेंसी भी हो सकती है।

त्वचा और आंखों के सफेद हिस्से का पीला पड़ना पीलिया का संकेत है। यह तब होता है जब लिवर खून से अतिरिक्त बिलीरुबिन को सही तरीके से फिल्टर नहीं कर पाता। यह लिवर, पित्ताशय या रक्त कोशिकाओं से जुड़ी गंभीर समस्या का इशारा हो सकता है।

मुंहासे और त्वचा की समस्याएं

लिवर फंक्शन खराब होने पर हार्मोन असंतुलित हो जाते हैं, जिससे चेहरे पर मुंहासे, लालिमा और स्किन एलर्जी बढ़ सकती है।

लिवर की बीमारी, खासकर सिरोसिस में त्वचा पर मकड़ी के जाल जैसी लाल रक्त वाहिकाएं दिखने लगती हैं। यह हार्मोनल बदलाव के कारण होता है और लिवर डैमेज का अहम संकेत माना जाता है।

त्वचा पर पीले धब्बे (Xanthomas)

लिवर की समस्या के कारण खून में फैट बढ़ने लगता है, जिससे त्वचा पर पीले रंग के उभार या धब्बे दिखाई दे सकते हैं। यह लिवर की गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है।

डॉक्टर की सलाह जरूरी

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि चेहरे पर इस तरह के बदलाव दिखें तो इसे नजरअंदाज न करें। समय रहते जांच और इलाज से लिवर की गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है।

( Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न माध्यमों से प्राप्त जानकारियों पर आधारित है | Unique 24 News इसकी पुष्टि नहीं करता है )

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….👇

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version