इस हाल में मिला उदंती अभ्यारण में तेन्दुआ

गरियाबंद :- छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित उदंती अभ्यारण में एक तेन्दुआ का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला है, विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन ऐरिया में वन परिक्षेत्र इदागांव के ईकोसेंटर के समीप कक्ष क्रमांक 1219 में एक वन्य प्राणी तेन्दुआ बीजा के पेड़ के दो बडे … Read more

Video-भालू की संदेहास्पद स्थिति में मौत

बलरामपुर :- बलरामपुर में कुछ समय पहले भालू के शहर के आसपास देखे जाने की खबरें सामने आरही थी, मगर अब जिले के रघुनाथ नगर फोरेस्ट रेंज के ग्राम केनवारी खास में एक भालू की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है | गावं में सुबह खेत में पहुंचे ग्रामीणों ने भालू के शव को देखा तो ग्रामीणों के होंश उड़ गए, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों द्वारा भालू के मौत की सूचना रघुनाथ नगर वनविभाग को दिए जाने के बाद टीम मौके पर पहुंची|

Video-पुलिस बस हुई दुर्घटनाग्रस्त – unique 24 News (unique24cg.com)

वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर भालू के मौत का कारण पता लगाने की कोशिश में जुटा हुआ है। वन विभाग का कहना है कि भालू की मौत कैसे हुई इसका स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है| भालू के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही भालू की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा|

Bhalu ki mout

गौरतलब है कि करीब 3 महिने पहले बलरामपुर में भी एक भालू की मौत हुई थी जिसका कारण खेत में लगा हुआ करंट तार था, वनविभाग के अनुसार इस भालू की मौत का कारण भी करंट लगने से हो सकता है, पर अभी यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है।

कला,धर्म,संस्कृति एवं समाचार सहित देश दुनिया की ताजातरीन अपडेट्स के लिये

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇

Unique 24 CG – YouTube