Video Viral : एक करोड़ की ऑडी से घर-घर पहुँचता है दूध

Video Viral : एक करोड़ की ऑडी से घर-घर पहुँचता है दूध

वेब-डेस्क :- सोशल मीडिया के इस दौर में अगर कोई आदमी कहे कि वह कमाने के लिए कुछ नहीं कर सकता है तो यह बात सरासर गलत है। इंटरनेट के इस जमाने में लोग रोजगार के लिए ऑनलाइन कपड़ों से लेकर घर के सामान तक बेच रहे हैं। वहीं, कई बच्चे कम उम्र में ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी बन गए हैं और हर महीने कमाई कर रहे हैं।

रोजाना न्यूज में हमें यह देखने सुनने को मिलता है कि चाय बेचने से लेकर दूध बेचने वाले तक मोटी कमाई करके शानदार घर और गाड़ी ले रहे हैं। अब हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूधिया साइकिल या बाइक पर दूध की डिलीवरी नहीं करता है, बल्कि ऑडी कार में घर-घर दूध पहुंचाने जाता है। इस वीडियो को देख लोग हैरान हो गए हैं और यह युवाओं को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या वह गलत प्रोफेशन में हैं या कम कमा रहे हैं। आइए जानते हैं कि वीडियो में और क्या दिखाया गया है।

सोशल मीडिया पर विडियो वायरल 
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो अमित भड़ाना का है, जो एक पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। बता दें कि अमित ने अपने करियर की शुरुआत बैंक से की थी वह एक बैंक में नौकरी करते थे, लेकिन उस दौरान उन्हें अपना शौक पूरा करने का समय नहीं मिलता था। अमित को शुरू से ही महंगी कारों और बाइक्स का शौक था। एक इंटरव्यू में अमित ने यह भी बताया कि बैंक की नौकरी से उनके सपने पूरे नहीं हो रहे थे।

अमित ने बढ़ाया अपना पारिवारिक कारोबार 
अमित भड़ाना का परिवार शुरू से ही दूध का कारोबार करता था। अमित इसी को आगे बढ़ाने के बारे में सोचा और इसे अपनी आमदनी के साथ भी जोड़ने का फैसला किया। उन्होंने बाद में अपनी बैंक की नौकरी छोड़ दी और दूध के सप्लाई का काम फिर से शुरू कर दिया। इसके लिए उन्होंने सबसे पहले एक हार्ले डेविडसन बाइक खरीदी, जिससे उनका काम भी पूरा हो गया और उनका शौक भी पूरा होने लगा। फिर जैसे-जैसे उनका बिजनेस बढ़ने लगा। वैसे-वैसे उन्होंने बाइक छोड़कर कार लेने का भी फैसला किया।

यह भी पढ़े … https://unique24cg.com/fast-growing-air-pollution-in-india-is-more-dangerous-than-imagination/

कार के शौक को मिला लिया बिजनेस के साथ 
बता दें कि आज की डेट में अमित भड़ाना अपनी ऑडी कार में दूध घर-घर पहुंचाते हैं और उनकी यह कार लगभग एक करोड़ तक की है। उनकी यह दिलचस्प स्टोरी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही है। लोग उन्हें “हार्ले वाला दूधिया” के नाम से भी बुलाने लगे हैं। अमित का कहना है कि गाड़ी चलाना मेरा पुराना शौक था और मैं इसे छोड़ नहीं सकता था। इसलिए मैंने इसे अपने बिजनेस के साथ मिला लिया। आज की डेट में मेरा बिजनेस भी टॉप पर चल रहा है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

खबर जरा हटके