नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आरोपी की गिरफ्तारी

नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आरोपी की गिरफ्तारी

दुर्ग -भिलाई :- दुर्ग पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार करने वालों की पतासाजी कर लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में मुखबिर सूचना मिली कि शीतला नगर खाम तालाब प्रीति श्रृंगार सदन के सामने दुर्ग में एक व्यक्ति अवैध धन अर्जित करने के लिये प्रतिबंधित मादक पदार्थ ब्राउन शुगर और प्रतिबंधित नशीली दवाईयां (टेबलेट) रखकर विक्रय करने के लिये ग्राहक तलाश कर रहा है।

यह भी पढ़े …सोनम-राजा रघुवंशी के गायब होने से पहले के आखिरी 12 घंटे

उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ के दौरान अपना नाम विकास पोहेकर उम्र 20 साल निवासी जयंती नगर, थाना मोहन नगर का होना बताया। आरोपी के कब्जे से विधिवत 11.530 ग्राम ब्राउन शुगर कीमती करीबन 35,000/- रू. तथा 900 नग नशीली टेबलेट कीमती 9,000/- रू. को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी को थाना दुर्ग के अप. क्रमांक- 309/2025 21(ख), 27(क) एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News अपराध / हादसा छत्तीसगढ़