RSU को मिले ABVP के नए अध्यक्ष और पदाधिकारी

RSU को मिले ABVP के नए अध्यक्ष और पदाधिकारी

रायपुर :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय RSU मैं बनी नई कार्यकारिणी जिसमें अध्यक्ष के रूप में वेद प्रकाश यादव व मंत्री के रूप में ठाकुर राम चयनित हुए। विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष के रूप में अखिल नाग ,हर्षित कौर ,निलेश पैकरा, शुभम कुर्रे दिलीप यादव व ओम साहू रहे व सह मंत्री के रूप में जितेश नेताम , अंशुमन श्रीवास्तव, तोरण कोरिया, हितेश साहू रहे ,राष्ट्रीय कला मंच संयोजक प्रियंका पटेल, एसएफएस संयोजक अमन प्रधान ,एसएफडी संयोजक विनय बोई, आदि व सभी डिपार्टमेंट के हेड भी बनाए गए।

यह भी पढ़ें…छत्तीसगढ़ में बेलगाम हो रही गौ तस्करी-पूर्व मंत्री उमेश पटेल (unique24cg.com)

अध्यक्ष वेद प्रकाश पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में विधि के तृतीय वर्ष के विद्यार्थी हैं, व मंत्री ठाकुर राम एमएसडब्ल्यू तृतीय वर्ष के विद्यार्थी हैं, कार्यकारिणी गठन समारो में मुख्य रूप से रायपुर महानगर मंत्री प्रथम राव फूटाने , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री योगेश साहू, महानगर सह मंत्री सुजल गुप्ता, प्रांत स्टूडियो मैट्रिक्स प्रमुख अन्वित दीक्षित, दक्षिण भाग संयोजक आशीष सिन्हा सहीत राम जी शिवहरे , हुमांशु साहू, अमन शर्मा आदि रहे। महानगर मंत्री श्री प्रथम राव पुटाने ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन है सबसे बड़े छात्र संगठन होने के नाते जिम्मेदारी भी बड़ी होती है तथा विद्यार्थी परिषद के प्रत्येक कार्यकर्ता का यह धर्म कि अपने कैंपस सहित पूरे देश में सभी छात्राए सुरक्षित रहे कैंपशो में विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े व विद्यार्थी आनंद मय तरीके से अपना छात्र जीवन वैतीत करे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर राजनीती और चुनाव शिक्षा