स्पोर्ट डेस्क :- भारतीय क्रिकेट टीम ने T20WC2024 के अभ्यास मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में बांग्लादेश को 60 रन से हरा दिया है। इस मैच में भारतीय टीम ने अपने सभी विकल्पों को आजमाया और इससे लगभग साफ हो गया कि कम से कम आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन किस तरह की हो सकती है। इस मैच में रोहित के साथ संजू सैमसन ने ओपन किया और यशस्वी को मौका नहीं दिया गया है ।
यह भी पढ़ें…Exposure-क्योँ विराट की जगह रोहित बने कप्तान ?unique 24 news (unique24cg.com)
यशस्वी को मौका नहीं देने का मतलब है कि फिलहाल वो रोहित के साथ शायद ही ओपन करें तो वहीं संजू को बतौर ओपनर आजमाया गया, लेकिन उन्होंने निराश किया और उनकी दावेदारी टीम में थोड़ी कमजोर जरूर हो गई। वहीं ऋषभ पंत को तीसरे नंबर पर खिलाया गया और उन्होंने 53 रन की पारी खेलकर उम्मीद जगा दी। जाहिर है ये देखने में आसान जरूर था, लेकिन टीम इंडिया ने एक रणनीति के तहत ये किया था और अब भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की तस्वीर लगभग साफ हो गई है।
अभ्यास मैच में जो कुछ हुआ उसके बाद इस बात की उम्मीद जग गई है कि रोहित शर्मा के साथ आयरलैंड के खिलाफ विराट कोहली ओपन कर सकते हैं तो वहीं ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव होंगे तो वहीं पांचवें नंबर पर आक्रामक बल्लेबाज शिवम दुबे बल्लेबाजी कर सकते हैं। छठे नंबर पर टीम के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे जिन्होंने अभ्यास मैच में भारत के लिए अच्छी पारी खेली और रिदम में दिखे।
दुबे और हार्दिक के टीम में होने से भारतीय टीम के पास विकल्प बढ़ जाएंगे तो वहीं प्लेइंग इलेवन में सातवें नंबर पर रवींद्र जडेजा और फिर अक्षर पटेल होंगे। टीम में विशुद्ध स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव हो सकते हैं जबकि तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह होंगे। अब देखा जाए तो भारत के पास इस प्लेइंग इलेवन के साथ चार तेज गेंदबाज और कुलदीप, जडेजा और अक्षर के रूप में तीन स्पिनर होंगे तो वहीं टीम की बल्लेबाजी में भी गहराई दिखती है जिसमें आपके पास अक्षर पटेल तक बल्लेबाज होंगे।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें