5 तरीके स्मार्टफोन Hack होने से बचने के 

5 तरीके स्मार्टफोन Hack होने से बचने के 

टेकनिकल डेस्क :- अक्सर आपने सुना होगा की फोन Hack हो गया है | स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी के इस दौर में ऐसा होना एक आम बात है | अगर कोई हैकर आपको पता चले बिना आपका फोन हैक कर ले तो आपको कैसे पता चल सकता है की आपका फोन Hack कर लिया गया है | चलिए जानते हैं इस खबर में…….

अगर कोई हैकर आपका फोन Hack कर ले तो वह आपका डाटा एक्सेस कर सकता है | हैकर आपकी निजी जानकारी जान सकता है और इसका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है | अब सवाल यह है कि कैसे पता करें कि आपका फोन हैक है या नहीं ? और इससे कैसे बचा जाये ? इसका जवाब जानने के लिए पढिये इस लेख को …….

यह भी पढ़ें…. 11.7million viewership के साथ Animal ने सालार और डंकी को पछाड़ा (unique24cg.com)

बड़े ही आसान तरीके से आप यह मालूम कर सकते हैं कि आपका मोबाइल Hack या नहीं ? इसके लिए आपको टेक्नोलॉजी का गुरू होने की जरूरत नहीं है, अगर आप टेक्नोलॉजी में ज्यादा दिलचस्पी नहीं लेते तो भी बेहद आसान तरीकों से इसका पता कर सकते हैं | और न ही इसके लिए आपको पैसे खर्च करने जरूरत है | तो आइए जानते हैं इन तरीकों के बारें में विस्तार से…..

१. फोन की बैटरी का तेजी से खत्म होना

आपका फोन हैक है या नहीं यह पता लगाने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप फोन की बैटरी पर नजर रखें. अगर अचानक से आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने लगी है और आपको अपने फोन को बार-बार चार्ज करना पड़ रहा है तो फोन हैक होने का साइन हो सकता है. ऐसा हो सकता है कि कुछ मैलवेयर या फर्जी ऐप्स आपको फोन की बैटरी को डिस्चार्ज कर रहे हों. आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि कहीं आपके फोन में बैकग्राउंड ऐप्स न चल रहे हों क्योंकि ऐसा होने से भी बैटरी खत्म हो सकती है |

2 . मोबाइल का गर्म होना

अगर आप फोन का लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं या फोन पर गेम खेलते हैं या मूवी देखते तो हो सकता है कि आपका फोन गर्म हो जाता हो. हालांकि, यदि आपका फोन बिना कुछ किए ही गर्म हो रहा है, तो यह संभावना है कि हैकर्स ने आपका फोन हैक कर लिया हो |

3 . मोबाइल का असामान्य गतिविधि करना

यूजर्स के फोन पर फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत कई जगहों पर अकाउंट होते हैं. यदि आप अपने अकाउंट द्वारा किए गया ऐसा नोटिस करते हैं जो आपको याद नहीं आते हैं तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आपके फोन की सुरक्षा में सेंध लगी हो. अगर आप अपने फोन से ईमेल नहीं भेज पा रहे हैं और न ही प्राप्त कर पा रहे हैं तो हो सकता है कि आपका फोन हैक हो गया हो |

4 . फोन की स्पीड कम होना

अगर अचानक से आपका स्मार्टफोन धीमा हो जाए या सुस्त तरीके से काम करने लगे तो यह भी फोन हैक होने का संकेत होता है. ऐसे में इस बात की संभावना होती है कि कोई मैलवेयर आपके फोन में हो, जो फोन की स्पीड को प्रभावित करता है |

5 . स्मार्टफोन अजीब तरह से काम करने लगे

अगर आपका फोन अजीब तरह से काम करना शुरू कर दे. उदाहरण के लिए ऐप्स बार-बार क्रैश हो रहे हों या ओपन नहीं हो पा रहे हों तो ऐसा हो सकता है कि कोई मैलवेयर आपके फोन में प्रवेश कर चुका हो |

6 . फोन हैक होने पर क्या करें

अगर आपको अपने फोन में इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई देता है तो लापरवाही न बरतें और तो तुरंत कार्रवाई करें. सबसे पहले अपने फोन को एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर से स्कैन करें. साथ ही अगर हो सके तो स्मार्टफो को फैक्टरी रीसेट कर दें. इसके अलावा अपने मोबाइस के सभी पासवर्ड बदल दें ताकि हैकर्स आपके डाटा को एक्सेस न कर पाएं |

तो यह है वह तरीके जिनसे आप अपने स्मार्टफोन को हैक होने से बचा सकते हैं, और आसानी से पता कर सकते हैं कि आपका फोन है क्या या नहीं ? हालांकि हम इस बात का दवा नहीं करते की यही सही तरीके हैं, आप चाहे तो इसके लिए अन्य एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकते हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Unique 24 Bharat – YouTube

Tips, Tricks & Techniques ज्ञान – विज्ञान और तकनिकी