विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन

विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन

रायपुर :- भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति 2024 एवं डॉ हेमराज बरडिया मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में विशाल निशुल्क एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर 20 अप्रैल , शनिवार को रायपुर के एमजी रोड, जैन दादाबाड़ी में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक संचालित होने जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि VY हॉस्पिटल के प्रबंध संचालक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक के क्षेत्र संघ चालक डॉ पूर्णेंदु सक्सेना मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें….अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि – unique 24 news (unique24cg.com)

कार्यक्रम के आयोजक C.A. किशोर बरडिया ने बताया कि समाज की पिछले कई वर्षों से विशाल स्वास्थ्य सेवा शिविर का संचालन जैन समाज द्वारा दादाबादी में किया जाता है । इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए डॉ हेमराज़ बरडिया मेमोरियल ट्रस्ट की स्थापना की गई है।कई बार लोग पैसे के अभाव में सही समय पर छोटी बीमारियों का इलाज नहीं करा पाते हैं। जिसके कारण आगे चलकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन कारणों को देखते हुए ही स्वर्गीय डॉ हेमराज़ बरडिया की स्मृति में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है । ताकि छोटी बीमारियों का भी इलाज उचित समय पर मुहैया हो सके और भविष्य में आर्थिक रूप से ज़्यादा नुकसान ना उठाना पडे। शिविर में जांच प्रथम आवत-प्रथम पावत के आधार पर होगी। इस शिविर में सर्व समाज के लोग परामर्श के लिए आ सकते हैं।

आपको बता दें कि स्वर्गीय डॉ हेमराज़ बरडिया पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर के प्रथम बैच के विद्यार्थी के रूप में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की, उन्हें समूचे राजनांदगाँव अंचल से जैन समाज से दूसरे डॉक्टर बनने का गौरव प्राप्त हुआ। 60 वर्ष तक चिकित्सक के रूप में प्राइवेट प्रैक्टिस के साथ साथ बंगाल नागपुर कॉटन मिल्स राजनांदगाँव एवं नागपुर के ट्रस्ट हॉस्पिटल में कई वर्षों तक अपनी निः शुल्क सेवाएं दी। वे रायपुर के प्रसिद्ध सीए एवं आईसीएआई के सेंट्रल रीजन के पूर्व अध्यक्ष श्री किशोर बरडिया के पिता थे ।

इस विशाल निशुल्क सेवा शिविर में रायपुर के जाने-माने 20 डॉक्टरों की टीम द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आए हुए प्रत्येक मरीज का परीक्षण किया जायेगा। डॉक्टरों की टीम में शामिल रहेंगे जाने-माने ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर पूर्णेन्दु सक्सैना, डॉक्टर अनिल जैन, डॉक्टर केतन शाह , नेत्र विशेषज्ञ डॉ मनीष श्रीवास्तव , पेट समस्या विशेषज्ञ डॉ अभिषेक जैन, नाक कान गाला के विशेषज्ञ डॉ अनिल जैन , डॉ सुरभि जैन, कैंसर विशेषज्ञ डॉ अर्पण जैन, न्यूरोलॉजिस्ट विशेषज्ञ डॉ रितेश साहू, होम्योपैथी से डॉ विनीता जैन व कई बीमारी के विशेषज्ञ अपनी सेवाए देंगे ।

शिविर में बीएमआई ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर एवं सामान्य चेक अप एवं कोलोसट्रोल जैसी जांचें True Diagnostics रायपुर द्वारा नि:शुल्क की जाएंगी, कुलदीप संघाईं जी की संस्था द्वारा मरीजों के लिए ECG,EEG , स्पाइरोमीटर एवं अन्य कई टेस्ट भी 100% फ्री रहेगा। VY हॉस्पिटल की पूरी पैरामेडिकल टीम शिविर के दौरान उपस्थित रहेगी । भारतीय जैन संघटना रायपुर , जेसीआई रायपुर , आईसीएआई रायपुर एवं ग्रीन आर्मी रायपुर सहयोगी संस्था के रूप कार्य करेगी। ऋषभदेव जैन मंदिर के प्रमुख ट्रस्टी श्री विजय काँकरिया , श्री अभय भंसाली एवं समिति के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र गोलछा व अन्य विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे ।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Unique 24 Bharat – YouTube

छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर सामाजिक कार्य स्वास्थ्य